नशीलें पदार्थों के दुर्व्यसनों के प्रकार व कारण तथा परिणाम को लेकर आयोजित की कार्यशाला - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

नशीलें पदार्थों के दुर्व्यसनों के प्रकार व कारण तथा परिणाम को लेकर आयोजित की कार्यशाला

खरगौन | 11-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
    नशीलें पदार्थों के दुर्व्यसनों के प्रकार और कारण तथा परिणाम को लेकर बुधवार को डीआरपी लाईन स्थित हाल में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीआईजी श्री एमएम वर्मा ने कहा कि जैसे हम अपने परिवार के प्रत्येक सदस्यों की चिंता कर उन्हें सही मार्ग पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करते है। उसी प्रकार हमें समाज के हर व्यक्ति को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताकर एक सभ्य समाज की स्थापना करना है। क्योंकि नशा आने वाले समय में हमारे समाज को पूरी तरह से खत्म कर देगा। हम देखते है कि कई व्यक्ति ऐसे है, जो इन चीजों में लिप्त है, आज उनकी क्या हालात हो गई है। डीआईजी श्री वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अमले से कहा कि अपनी सेवा के दौरान ऐसे नशा पीड़ितों को नशा छोड़ने के लिए निरंतर प्रयास करने के लिए भी कहा।
जन-जन तक पहुंचकर दुष्परिणामों से कराएंगे अवगत
     कार्यशाला में एसपी श्री सुनील पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते दुर्व्यसनों एवं मादक पदार्थों के उपयोग से हमारे आने वाली पीढ़ी को हमें बचाना है। हम आज से ही यह सुनिश्चित करें कि हमें जन-जन तक पहुंचकर इसके दुष्परिणामों से अवगत कराना है। बड़े शहरों में जो अक्सर घटनाएं घटित होती है, उसमें यह देखने में आता है कि ऐसे युवा जो नशे के आदी होते है, वे आगे चलकर विभिन्न घटनाओं को अंजाम देने का कार्य करते है। आगामी समय में इस तरह की विभिन्न घटनाओं को रोकने के लिए आज से ही हमें इस दिशा में लक्ष्य निर्धारित कर कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के स्वागत भाषण में एएसपी श्री शशिकांत कनकने ने कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य के बारे में बताया। इस अवसर पर समस्त अनुभागों के एसडीओपी, समसत थाना प्रभारी सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES