नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्‍बर को - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्‍बर को

अशोकनगर | 11-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
              राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्रधिकरण नईदिल्‍ली एवं राज्‍य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार  नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 दिसम्‍बर 2019 को जिला न्‍यायालय अशोकनगर में किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रात: 10:30 बजे जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश द्वारा किया जाएगा।
        मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी अशोकनगर ने बताया कि  नेशनल लोक अदालत में नगर पालिका अशोकनगर के बकाया राजस्‍व संपत्ति कर,जल कर एवं दुकान किराया जमा करने पर अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगीं। उन्‍होने अपील की है कि राजस्‍व बकायादर अपना अपना बकाया राजस्‍व जमा कर अधिभार छूट का लाभ प्राप्‍त करें। उन्‍होने बताया कि सर्वसधारण की सुविधा के लिए 14 दिसम्‍बर को 2 केन्‍द्र (शिविर) लगाए जाएगें।  वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक के नागारिक जिला न्‍यायालय परिसर बरखेडी गुना रोड अशोकनगर तथा वार्ड क्रमांक 8 से 22 तक के नागारिक गांधी पार्क पर आयोजित शिविर मे सम्‍पर्क कर सकते है




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES