निरोगीकाया (एनसीडी) अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में गतिविधियां आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

निरोगीकाया (एनसीडी) अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डों में गतिविधियां आयोजित

धार | 07-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


        निरोगीकाया अभियान (एनसीडी) के अंतर्गत वेलनेस की गतिविधियों के आयोजन के लिए  कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ, सहायक कलेक्टर श्री अमन वैष्णव  तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ एस के सरल के निर्देशानुसार समस्त विकासखण्डों में अभियान अंतर्गत नियुक्त नोडल अधिकारीयों द्वारा सतत् भ्रमण एवं निरीक्षण किया जा रहा है और   कार्यक्रम के सुचारू संचालन एवं लक्ष्य की पूर्ति के लिए प्रयासरत है। कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम में संलग्न समस्त अधिकारियों - कर्मचारियों को निर्देश दिए गए है आगामी 3 दिवस में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करे।
    हेल्थ एण्ड वेलनेस की अवधारणा में वेलनेस भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि हैल्थ । हैल्थ अर्थात स्वास्थ्य एवं वेलनेस का अर्थ है शारीरिक, मानसिक एवं समाजिक रूप से रोग रहित सम्पूर्ण स्वास्थ्य युक्त सुखमय जीवन की अनुभूति करना। हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों के माध्यम से वेलनेस की गतिविधियों को बढावा दिए जाने के लिए निरोगी काया अभियान (एनसीडी स्क्रीनिंग) की गाईलाईन अनुसार वेलनेस गतिविधियां आयोजित होना अतिआवश्यक है। योग गतिविधि, स्कूली छात्रों के लिए स्वस्थ्य कैसे रहे, खेलकूद का महत्व, संतुलित आहार, मोटापा तथा कुपोषण , क्षय रोग अथवा स्थानीय महत्व के अन्य गैर राजनैतिक विषयों पर व्याख्यान, युवाओं के लिए क्रिकेट, कबड्डी, दौड़ प्रतियोगिताएं, हेल्दी कुकिंग प्रतियोगिताएं,किशोरियों के लिए हेल्थ एण्ड हाईजिन विषय पर कांउसलिंग,व्यसन मुक्ति के लिए परामर्श सत्र,बुजुर्गों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर,स्वस्थ्य हास-परिहास एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल रस्सी कुद, चेयर रेस, जलेबी रेस आदि वेलनेस संबंधी स्थानीय नवाचार शामिल है।
    जिले के समस्त विकासखण्डों में निरोगीकाया अभियान (एनसीडी) अंतर्गत गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से रैली, माइकिंग, रंगोली, निंबंध प्रतियोगिता, योग, नुक्कड-नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नवाचार, खेलकूद, योग, आसन, प्राणायाम व विभिन्न शारीरिक गतिविधियां प्रतिदिवस कराई जा रही है। साथ ही आईईसी गतिविधि खण्ड विस्तार प्रशिक्षक एवं सुपरवाईजर कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। एनसीडी स्क्रीनिंग अंतर्गत सभी 30 वर्ष अथवा उससे अधिक उम्र के हितग्राहियों की बीपी, शुगर, हाइपरटेंशन के मरीजों की जांच की जा रही है। निरोगी काया अभियान के अंतर्गत नगरवासियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए योग रैली का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमें जन प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, एएनएम, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता की सहभागिता के साथ शिक्षा विभाग का भी सहयोग मिल रहा है।
    धार अर्बन में विभाग द्वारा ललित कला स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं गुलमोहर पब्लिक स्कूल में हास्य योगा एवं पोषण आहार अंतर्गत गतिविधि का आयोजन किया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES