"नो वर्क- नो पे" के आधार पर वेतन कटौती करने के निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

"नो वर्क- नो पे" के आधार पर वेतन कटौती करने के निर्देश

नरसिंहपुर | 07-दिसम्बर-2019
 



 

     29 नवम्बर को "आपकी सरकार- आपके द्वार" अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों के दल द्वारा विकासखंड करेली में विभिन्न ग्रामों का भ्रमण एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। दलों द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही की गई है।
          पिपरिया रांकई महिला एवं बाल विकास सुरपवाईजर श्रीमती उमा पांडे द्वारा आंगनबाड़ी क्रमांक 2 केन्द्र का रिकार्ड संधारण नहीं करने व केन्द्र का सतत निरीक्षण करने करने पर 3 दिवस का वेतन कटोती करने, ग्वारीकला महिला बाल विकास सुपरवाईजर श्रीमती शिखा जाट द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को पोषण आहार न दिया जाना, कम उपस्थिति उपरांत पूर्ण दर्शाया जाना व केन्द्र का सतत निरीक्षण नहीं करने पर 3 दिवस का वेतन कटोती करने और गोगावरी सुपरवाइजर श्रीमती मंजू विश्वकर्मा द्वारा केन्द्र का सतत निरीक्षण नहीं करने, टीएचआर प्राप्त नहीं होने पर भी वितरण दर्शाने पर 3 दिवस का वेतन कटोती करने के निर्देश जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी नरसिंहपुर को दिये हैं।
          इसी तरह प्रा.शा. ग्वारीकला के शिक्षक श्री गोपीराय इंडोलिया व श्री बसंत श्रीवास बच्चों का दक्षता स्तर कमजोर, प्रा.शा. सिमरिया के शिक्षक श्री मनमोहन चौधरी व श्री देवीसिंह ठाकुर, प्रा.शा. खापा के शिक्षक श्री विनोद कुमार शर्मा व श्री रामस्वरूप पारासर बच्चों का दक्षता स्तर कमजोर पर 3 दिवस का वेतन काटने, सहायक अध्यापक गोगावरी श्रीमती कलावती मेहरा द्वारा त्रुटिपूर्ण मूल्यांकन पाये जाने पर 3 दिवस का वेतन काटने, अध्यापक मा.शा. गोगावरी श्रीमती अंजू जायसवाल शाला में अनुपस्थित रहने पर एक दिवस का वेतन काटने, सहायक अध्यापक मा.शा. गोगावरी श्रीमती वसुंधरा पारासर बिना आवेदन के श्रीमती अंजू जायसवाल की उपस्थिति में सीएल दर्ज किये जाने पर एक दिवस का वेतन काटने और सहायक शिक्षक मा.शा. पिपरिया लिंगा श्री मानकलाल चौधरी बच्चों के शिक्षा का स्तर खराब, वर्क बुक का मूल्यांकन नहीं करने पर 3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश डीईओ/ डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र नरसिंहपुर को दिये हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES