फेविकोल चैंपियन क्लब ने आशाग्राम में किया श्रमदान - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

फेविकोल चैंपियन क्लब ने आशाग्राम में किया श्रमदान

बड़वानी | 31-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
    बिगड़ी को सही बनाना और उसे पुनः कार्य योग्य बनाकर उपयोग में लाने में शिल्पकारों की महती भूमिका होती है। और यदि श्रम वीरों को एक ऐसी कंपनी का सामाजिक सरोकार के तहत साथ मिल जाए जो फेविकोल के जोड़ को टूटने ना दे तो यह सोने पर सुहागा हो जाता है।
    फेविकोल चैंपियन क्लब के माध्यम से जुड़े शिल्पकारों ने लगातार चौथे वर्ष आशाग्राम में लगे शिविर में श्रमदान कर टूटे हुये फर्निचरो को पुनः दुरूस्त कर उक्त अवधारणा को सिद्ध कर दिखाया है। इस अवसर पर फेविकोल के क्लस्टर मार्केटिंग डेवलपमेंट प्रभारी श्री संजय वर्मा ने बताया प्रतिवर्ष कंपनी के द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत स्थानीय फेविकोल चैंपियन क्लब की सहभागिता से श्रमदान शिविर आयोजित किए जाते हैं जिनमें पुरानी टूटी फूटी वस्तुएं फर्नीचर इत्यादि का निशुल्क रिपेयर कर उन्हें दुरुस्त किया जाता है।
     इस दौरान ट्रस्ट के पीआरओ श्री सचिन दुबे, श्री मणिराम नायडू, श्री मनीष पाटीदार, श्री हिमांशु वाबले, श्री दूर सिंह, नगर के शिल्पकार श्री देवीलाल, श्री सुनील आदि उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES