पोषण अभियान को सफल बनाने हुई बैठक "राष्ट्रीय पोषण मिशन" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

पोषण अभियान को सफल बनाने हुई बैठक "राष्ट्रीय पोषण मिशन"

छतरपुर | 27-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   

   

   कलेक्टर मोहित बुंदस ने राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत जिले में संचालित पोषण गतिविधियों को पोषण अभियान के जरिए सफल बनाने के लिए कहा है। इस संबंध में सहयोगी विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्टर कार्यालय के सभागार में बैठक हुई।
    कलेक्टर ने कहा कि आकांक्षी जिले की श्रेणी में शामिल छतरपुर को निर्धारित विकास सूचकांकों में अव्वल रहने के लिए निरंतर समुचित प्रयास की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व जांच और पंजीकरण समय पर होना चाहिए। इसके अलावा कुपोषण मिटाने के लिए समन्वित प्रयास में तेजी लाएं। मैदानी अमले की समय-समय पर मॉनिटरिंग करना भी सुनिश्चित् किया जाए। ग्राम सभा में पोषण पर चर्चा कराने का सुझाव भी उन्होंने दिया।
    कलेक्टर ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण, शौचालय, बिजली और हैण्डपम्प की व्यवस्था, स्कूलों में स्वास्थ्य शिक्षा सत्र आयोजित कराने, कुपोषित ग्रामों में जल परीक्षण शिविर लगाने, ग्राम स्तर पर पोषण वाटिका और स्वसहायता समूह की महिलाओं की बैठक में मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर चर्चा के लिए भी कहा।  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES