प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीयन करायें हितग्राही-कलेक्टर मानधन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीयन करायें हितग्राही-कलेक्टर मानधन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम हुआ आयोजित

हरदा | 05-दिसम्बर-2019
 



 

    प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका उद्यान में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कलेक्टर श्री एस. विश्वनाथन ने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना अंसगठित क्षेत्र के मजदूरों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई है। इसके अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को केवल अपने बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी एवं आधार कार्ड के साथ सीएससी सेन्टर पर जाकर अपना पंजीयन कराना है। हर महिने एक निश्चित राशि आपके खाते से कटेगी तथा उतनी ही राशि केन्द्र सरकार इस खाते में जमा करायेगी। 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको प्रतिमाह तीन हजार रूपये की निर्धारित पेंशन मिलेगी। उन्होने पात्र हितग्राहियों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ उठायें। 18 वर्ष से 40 वर्ष की उम्र तक के असंगठित मजदूर जो किसी भी पेंशन योजना का लाभ नहीं ले रहे है तथा जिनकी आय पन्द्रह हजार रूपये से कम है वे इस योजना में पंजीयन करा सकते है।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 18 साल के पंजीयनकर्ता को प्रतिमाह केवल 55 रूपये का अंशदान देना है। 40 वर्ष की उम्र के पंजीयनकर्ता को 200 रूपये प्रतिमाह देने होंगे। इस तरह योजना में बहुत ही कम राशि का अंशदान देने पर 60 वर्ष की उम्र के बाद निर्धारित पेंशन प्राप्त होगी। यदि 60 वर्ष की उम्र के पहले पंजीयनकर्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके पति या पत्नि को पन्द्रह सौ रूपये प्रतिमाह की पेंशन प्राप्त होगी। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित पार्षदों से कहा कि वे अपने वार्डो में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें तथा भवन निर्माण मजदूर, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सड़क पर दुकान लगाने वाले फुटकर विक्रेता आदि का पंजीयन योजना में करावें। पूर्व विधायक डॉ. आर.के. दोगने ने पात्र हितग्राहियों से योजना का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों के पंजीयन भी किये गये। कार्यक्रम में श्रम पदाधिकारी श्री शंकर पटेल द्वारा योजना के संबंध में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री दिलीप यादव, सीएमओ नगर परिषद हरदा श्री जी.एस. यादव, स्थानीय पार्षदगण एवं नागरिक उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES