राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक 11 दिसम्बर को - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक 11 दिसम्बर को

नरसिंहपुर | 07-दिसम्बर-2019
 



 

    अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि 11 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे से जिला कार्यालय नरसिंहपुर के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।  अत: संबंधित अधिकारी अनुभाग एवं तहसील स्तर की जानकारी तैयार कर 5 दिसम्बर तक इस शाखा में मेल आईडी asrsecticonnsp@gmail.com पर भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें।
         समीक्षा बैठक में बिंदु/ एजेंडा निम्नानुसार है:- एमपीएलआरसी में संशोधन पर चर्चा, राजस्व प्रकरण, अतिक्रमण, राहत, वसूली, शासकीय भूमियों का सीमांकन, भू- अर्जन, भूमि व्यपवर्तन, भू बंधक, पट्टा भूमि के विक्रय की जांच, नगरीय क्षेत्र में पट्टा बंधन, शासकीय विभागों को भूमि आवंटन, एमपी किसान, सीएम हेल्पलाइन, टीएल प्रकरण, सीआरपीसी एवं माईनर एक्ट के प्रकरणों का निराकरण पुलिस एक्ट धारा 25 के तहत वाहन एवं अन्य लावारिस जब्तशुदा सामग्री का निराकरण, राजस्व शिविर, राजस्व निरीक्षक मुख्यालय पर पटवारी बैठकों के आयोजन की समीक्षा, पटवारियों का स्थायीकरण, क्रमोन्नति और एरियर्स का भुगतान, पटवारियों का मुख्यालय पर निवास, राजस्व निरीक्षक के भ्रमण कार्यक्रम, राजस्व अधिकारियों के दौरे की सम., आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों का निराकरण, विकासखंड स्तरीय दल के निरीक्षण, वनमित्र पोर्टल पर कार्रवाई, धान उपार्जन का निरीक्षण, पात्रता पर्ची की जांच, इंद्रधनुष अभियान, अस्पतालों का कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन एवं पोषणाहार व्यवस्था का निरीक्षण, खनिज- अवैध उत्खनन और परिवहन, निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं मास्टर रोल का सत्यापन, शुगर मिल का निरीक्षण और किसानों को भुगतान एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा, गुड़ भट्टियों का निरीक्षण, शुद्ध के लिए युद्ध के तहत कार्रवाई, तम्बाकू उत्पाद के विक्रय व प्रदर्शन के विरूद्ध कारवाई, गौशाला निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता, अभिलेखागार में प्रकरण जमा करने की स्थिति।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES