राज्य के अंदर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण ‘‘ किसानों का दल भ्रमण के लिए रवाना, कलेक्टर ने बस को दिखाई हरी झंडी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

राज्य के अंदर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण ‘‘ किसानों का दल भ्रमण के लिए रवाना, कलेक्टर ने बस को दिखाई हरी झंडी

आगर-मालवा | 09-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


    राज्य पोषित योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में राज्य के अंदर 03 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण हेतु 45 किसानों के दल को सोमवार को कलेक्टर श्री संजय कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप संचालक उद्यानिकी श्री अन्तरसिंह कन्नौजी उपस्थित थे।
    भ्रमण के दौरान प्रथम दिवस में उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर में कृषकों को तकनिकी ज्ञान के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा। साथ ही उद्यानिकी महाविद्यालय के प्रक्षेत्र पर फल, सब्जी, मसालें एवं औषधीय आदि फसलों की नई तकनिकी एवं वैरायटियों का अवलोकन कराया जावेगा। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र मंदसौर में नई तकनिकी एवं फार्म प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण एवं सह भ्रमण कराया जाएगा। द्वितीय दिवस में कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा में प्रशिक्षण दिया जावेगा। साथ ही उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र पर भ्रमण कराया जाएगा। जिससे खेती की नवीन तकनिकी से कृषक रूबरू हो सकें। साथ ही किसान द्वारा लगाई गई फसलों के बारे में नई तकनिकी भ्रमण दल को समझाईश दी जाएगी। तृतीय दिवस में ग्राम कुषलगढ़ जिला रतलाम में उन्नत शील कृषक श्री बालमुकुंद पाटीदार के प्रक्षेत्र पर संरक्षित खेती, अमरूद, एप्पल बेर, सीताफल के बगीचों तथा प्लास्टिक मल्चिंग, ड्रिप सिंचाई द्वारा लहसुन फसल की खेती एवं फार्म पौण्ड के एवं उन्नत तकनिकों से रूबरू कराया जाएगा। जिससे भ्रमण उपरांत कृषक नई तकनीक अपनाने हेतु आगर मालवा के प्रक्षेत्र पर तकनिकी का प्रयोग कर अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES