राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल के दौरान कानून एवं सत्कार व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों को सौंपे गये दायित्व - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल के दौरान कानून एवं सत्कार व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों को सौंपे गये दायित्व

छिन्दवाड़ा | 13-दिसम्बर-2019
 



 

    छिंदवाड़ा में आगामी 15 एवं 16 दिसंबर को राज्य स्तरीय कॉर्न फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित इस कॉर्न फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ.श्रीनिवास शर्मा द्वारा कार्यक्रम के दौरान कानून एवं सत्कार व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। यह सभी कार्यपालक दंडाधिकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजेश शाही एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री अतुल सिंह से समन्वय कर कार्य संपादित करेंगे।
          कलेक्टर डॉ.शर्मा ने बताया कि अनुविभागीय दंडाधिकारी छिन्‍दवाड़ा श्री अतुल सिंह और तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्री महेश अग्रवाल को संपूर्ण स्थलों की कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्री अजीत तिर्की और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी बिछुआ श्री अजीत बंसोड को हवाई पट्टी इमलीखेड़ा आगमन एवं प्रस्थान तथा होटल करन एवं शहनाई लॉन के कार्यक्रम की कानून व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी परासिया श्री नमःशिवाय अरजरिया और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी चांद श्रीमती सुनयना ब्रम्हे को उद्घाटन समारोह एवं समापन समारोह के मुख्य मंच की संपूर्ण व्यवस्था, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्री महेश अग्रवाल को उद्घाटन समारोह एवं समापन समारोह के मुख्य मंच के सामने वी.आई.पी दीर्घा की व्यवस्था, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्रीमती नीलिमा राजलवाल और श्री दीपक डकाते को उद्घाटन समारोह एवं समापन समारोह के मुख्य मंच के सामने दाहिनी ओर की बैठक व्यवस्था तथा कार्यपालिक दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्रीमती स्मृति खंडेलवाल और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्री विक्रम राजपूत को उद्घाटन समारोह एवं समापन समारोह के मुख्य मंच के सामने बायें ओर की बैठक व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
          इसी प्रकार अनुविभागीय दंडाधिकारी सौंसर श्री ओमप्रकाश सनोडिया और नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सुश्री छबि पंत को कॉर्न फेस्टिवल समारोह के नॉलेज डोम की व्यवस्था, संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्री दीपक वैद्य और नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के कार्यपालन यंत्री श्री ईश्वर सिंह चंदेली को कॉर्न फेस्टिवल समारोह के प्रदर्शनी डोम की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। अनुविभागीय दंडाधिकारी चौरई सुश्री मेघा शर्मा और तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी परासिया श्री वीर सिंह धुर्वे, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी चौरई श्री राय सिंह कुशराम, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी छिंदवाड़ा श्रीमती नीलिमा राजलवाल, श्री दीपक डकाते और श्री विक्रम राजपूत को उद्घाटन समारोह के दिन पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की मंच व्यवस्था, वी.आई.पी दीर्घा, पत्रकार दीर्घा एवं जन सामान्य बैठक दीर्घा की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के सहायक आयुक्त श्री रोशन सिंह बाथम, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सौंसर श्री संजय बरैया और सहायक आपूर्ति अधिकारी छिंदवाड़ा श्री डी.के. मिश्रा को कार्यक्रम स्थल के फूड जोन की व्यवस्था, तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी सौंसर श्री अजय शुक्ला और लोधीखेड़ा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री वैभव देशमुख को सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य कलाकार को कार्यक्रम स्थल तक लाने, वापस ले जाने की संपूर्ण व्यवस्था तथा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी मोहखेड़ सुश्री पूर्णिमा खंडाईत और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी छिंदवाड़ा श्री राजेंद्र सिंह बरकड़े को मुख्यमंत्री निवास “कमल कुंज” के बाहर की संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES