राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर विभाग प्रमुखों की बैठक ली - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर विभाग प्रमुखों की बैठक ली

विदिशा | 05-दिसम्बर-2019
 



 

   
    महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की आठ सदस्यीय टीम ने गत रात्रि में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। आयोग द्वारा पांच टीमे बनाकर तीन टीम विदिशा जिले में एवं दो टीम रायसेन जिले में दिनांक पांच दिसम्बर को सुबह से आयोग की टीम ने विभिन्न स्कूलों, आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
    राष्ट्रीय समन्वयक राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्री रजनीकांत द्वारा जिले में 11 बजे से एनजीओ की एवं दोपहर तीन बजे से समस्त विभाग प्रमुखों की बैठक ली। उक्त बैठकों के माध्यम से बैच हेतु क्या-क्या तैयारी की जाना है इस पर चर्चा की गई। आयोग द्वारा किस प्रकार कार्यवाही की जाती है इसकी भी जानकारी दी गई। बच्चों की समस्याओं को बैच के सामने रखने हेतु सभी को प्रोत्साहित किय गया। बैच के दिन मेडीकल बोर्ड लगाए जाने का निर्देश आयोग द्वारा दिया गया। जिससे दिव्यांग बच्चों को प्रमाणीकरण बनाए जा सकें। बैच हेतु उपस्थित होने वाले हितग्राहियों का पंजीयन, उनके आवेदन लिखने में सहयोग करने आदि के संबंध में उक्त बैठक में जानकारी दी गई।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES