रेडक्रास के प्रदेश अध्यक्ष ने की रोटी केन्द्र को 30 किचन सेट दिलाने की घोषणा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

रेडक्रास के प्रदेश अध्यक्ष ने की रोटी केन्द्र को 30 किचन सेट दिलाने की घोषणा

बड़वानी | 25-दिसम्बर-2019
 



 

     मध्यप्रदेश रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष श्री आशुतोष पुरोहित ने बड़वानी नगर में संचालित  रोटी केन्द्र का बुधवार को निरीक्षण किया। मात्र 5 रूपये में भरपेट खाना देने वाले इस रोटी केन्द्र की उपयोगिता को देखते हुये उन्होने मौके पर ही इस रोटी केन्द्र को प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से 30 किचन सेट दिलवाने की घोषणा की।
    नगर के जिला चिकित्सालय के सामने रेडक्रास की धनवंतरी धर्मशाला में संचालित इस रोटी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान श्री पुरोहित ने रोटी केन्द्र के सेवादार श्री अजित जैन से समुचित जानकारी प्राप्त कर उक्त सेट दिलाने की घोषणा की है। उनके निरीक्षण के दौरान श्री अजित जैन ने उन्हे बताया कि इस केन्द्र पर प्रतिदिन ढाई सौ से तीन सौ लोग भोजन करते है। जिला चिकित्सालय के सामने होने के कारण इस केन्द्र पर ऐसे लोग भी आकर भोजन करते है, जो मरीजो के साथ दूसरे जिलो से या ग्रामीण क्षेत्रो से आये हुये होते है। श्री जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री अमित तोमर के प्रयासो से अब इस केन्द्र को आर्थिक सहयोग आमजनो, अधिकारियो से प्राप्त होने लगा है। जिसके कारण अब यह केन्द्र दोनो समय का भोजन उपलब्ध करा रहा है।
    केन्द्र के निरीक्षण के दौरान श्री पुरोहित ने भोजन कर रहे लोगो को अपने हाथो से भी परोसदारी की। इसके पूर्व श्री पुरोहित ने सर्किट हाऊस बड़वानी में जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव एवं एसडीएम बड़वानी श्री अभयसिंह ओहरिया से भी चर्चाकर जिले में संचालित रेडक्रास सोसायटी की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होने रेडक्रास की सदस्यता बढ़ाने की भी बात कही।
    इस दौरान श्री पुरोहित ने मीडिया से भी चर्चा करते हुये बताया कि शीघ्र ही बड़वानी नगर में भी रेडक्रास सोसायटी की दवा की दुकान संचालित करवाई जायेगी। जिसके माध्यम से लोगो को बाजार भाव से कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराई जायेगी। इसी प्रकार उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय में रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से सीटी स्केन  की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। यह सुविधा प्रायवेट संस्थाओं के माध्यम से संचालित होगी, जिससे रोगियो को बाजार भाव से कम शुल्क पर यह सुविधा मिलेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES