साढ़े आठ हजार गुलाबी फार्मों का निराकरण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

साढ़े आठ हजार गुलाबी फार्मों का निराकरण

सागर | 26-दिसम्बर-2019
 



 

    सागर जिले में जय किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा भरे गए गुलाबी  फार्मों के निराकरण हेतु 23 एवं 24 दिसंबर को जिले के समस्त बैंक की समस्त शाखाओं में निराकरण शिविरों का आयोजन किया गया था इन शिविरों में लगभग 8500 गुलाबी फार्मो का  निराकरण किया गया है।
सभी बैंक शाखाओं में इसके लिए प्रथक से काउंटर बनाए गए थे गुलाबी फार्मो के निराकरण की यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी जब तक समस्त गुलाबी फार्मो का निराकरण नहीं हो जाता। इसी क्रम में पुनः दिनांक 30 एवं 31 दिसंबर को समस्त जनपद पंचायतों में भी शिविरों का आयोजन किया गया है। उप संचालक कृषि द्वारा विभिन्न शिविरों में इस प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। जिन किसानों द्वारा पिंक 1 और पिंक 2 आवेदन भरे गए थे तथा जो बैंक द्वारा लगाए गए शिविर में नही पहुंच पाए है वे कृषक अपनी संबंधित बैंक शाखा में पहुचकर भरे गए गुलाबी आवेदन के निराकरण हेतु 30 दिसम्बर के पूर्व तक करवा सकते है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES