सबलगढ़ को जिला बनाने के लिये भरसक प्रयास किये जायेंगे की - प्रभारी मंत्री साढ़े छः करोड रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

सबलगढ़ को जिला बनाने के लिये भरसक प्रयास किये जायेंगे की - प्रभारी मंत्री साढ़े छः करोड रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण

रैना | 06-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




    पशुपालन, मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को आमजनों तक पहुंचाने के लिये पहल जारी है। क्षेत्रीय नागरिकों की मुख्य मांग सबलगढ़ को जिला बनाने से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जायेगा। वे आज सबलगढ़ में साढ़े छः करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित करते रहे थे।
    इस अवसर पर सबलगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री बैजनाथ कुशवाह, जिला कॉग्रेंस अध्यक्ष श्री राकेश मावई, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, जौरा विधायक प्रतिनिधि श्री प्रदीप शर्मा, एसडीएम श्री अकिंता धाकरे, सीएमएचओ डॉ. विनोद गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी, पत्रकार और गणमान्य नागरिक तथा शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।   


    प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि सबलगढ़ में बेहतर हॉस्पीटल बनने से क्षेत्र के मरीजों को मुरैना, ग्वालियर ईलाज कराने से मुक्ति मिल गई है। साथ ही बाहर जाने वाली कठिनाईयों से भी निजात मिलेगी। अब मरीजों को इस हॉस्पीटल से सीधा लाभ भी प्राप्त होगा। इसी प्रकार आवश्यक निःशुल्क दवाईयां भी प्राप्त होंगी। साथ ही जांच परीक्षण भी आसानी से होगा। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में पांच डॉक्टर्स के ओपीडी रूम, मेटरनिटी बिग, ऑपरेशन थियेटर, अल्ट्रासाउण्ड, एक्सरे रूम एवं पांच वार्ड मरीजों के लिये ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे। इसके साथ ही फर्स्ट फलोर पर एनआरसी भवन बनाया गया है तथा सैकेण्ड फ्लोर पर स्वास्थ्य संबंधी ऑफिस बनाया गया है। जिसमें ऑफीशियल कार्य होगा।
    क्षेत्रीय विधायक श्री बैजनाथ सिंह कुशवाह ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि सबलगढ़ क्षेत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा प्राप्त हो गई है। इस अस्पताल में मरीजों को उपचार कराने में आसानी होगी। उन्होंने प्रभारी मंत्री जी के समक्ष क्षेत्रीय जनता की मुख्य मांग सबलगढ़ को जिला बनाने की रखी। उन्होंने कहा कि सबलगढ़ क्षेत्र के आसपास के मरीजों के लिये डिजीटल एक्सरे और पर्याप्त टेक्नीकल स्टॉफ की भी मांग की।
    कॉग्रेंस के जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावई ने समारोह में विचार व्यक्त करते हुये कहा कि राज्य सरकार के माध्यम से सबलगढ़ को नया अस्पताल मिला है। इस अस्पताल में मरीजों को सभी प्रकार की सुविधायें प्राप्त होंगी। जो कमियां है, उनकी भरपाई कराने के प्रयास किय जावेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शहरी एवं ग्रामीणजनों की मांग को ध्यान में रखते हुये अस्पताल की सुविधा प्रदान की है। इस अस्पताल से क्षेत्र वासियों का बेहतर इलाज होगा।
    कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने समारोह में अवगत कराया कि सबलगढ़ क्षेत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की सुविधा प्राप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण साढ़े 6 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। इस नव निर्मित भवन में अन्य प्रकार की सुविधायें लाने के प्रयास किये जावेंगे। उन्होंने कहा कि एक्सरे, अन्य उपकरणों की सुविधा भी इस ऑस्पीटल में प्राप्त हो गई है। इसी प्रकार उच्च क्वालिटी की ओपीडी की सुविधा मिली है। जिसमें मरीज आसानी से अपनी जांच करा सकते है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES