समाधान एक दिवस योजना का जिले के नागरिकों को तत्काल मिल रहा लाभ ‘‘खुशियों की दास्तां’’ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

समाधान एक दिवस योजना का जिले के नागरिकों को तत्काल मिल रहा लाभ ‘‘खुशियों की दास्तां’’

आगर-मालवा | 09-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




    राज्यशासन की समाधान एक दिवस योजना से लोगों को चिन्हित सुविधाओं का लाभ तुरंत मिल रहा है। इससे जरूरतमंद लोगों को लाभ हो रहा है। आगर-मालवा जिले के पिपलोन निवासी स्वप्नील जैन ने  लोक सेवा केन्द्र में अपने पिता कैलाशचन्द्र जैन के नाम से खसरा बी-1 की नकल निकालने के लिए आवेदन दिया था। और एक घंटे में ही अपने पिता के नाम की खसरे बि1 की नकल समाधान एक दिवस योजना के तहत प्राप्त हो गई।
         तुरंत खसरे बी-वन की नकल पाकर स्वप्नील बहुत खुश है। उन्होंने बताया कि मुझे खातो मे त्रुटी सुधार हेतु तुरंत नकल की आवश्यकता  थी। इसलिये मैंने लोक सेवा केन्द्र आगर में आवेदन किया था और मुझे एक घंटे में ही खसरे बि 1 की नकल प्राप्त भी हो गई । उन्होंने कहा कि मुझे कहीं जाना भी नहीं पड़ा और मेरा काम हो गया। जिससे मेरे समय की बचत भी हो गई। समय पर काम हो जाने से मैं बहुत खुश हूं तथा शासन को धन्यवाद देता हूं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES