समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

अलिराजपुर | 30-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक का आयोजन हुआ। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित उक्त बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने विभिन्न विभागों के लक्ष्यों और प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मदद योजना की समीक्षा की गई। उक्त योजना के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डीपीसी एवं डीईओ को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों का प्रोफाइल अपडेशन कार्य, छात्रवृत्ति वितरण, गृह संपर्क अभियान कार्य को समय सीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में डिजीटल जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उक्त संबंधित लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में रबी बोवनी की समीक्षा करते हुए खाद उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही ऋण वितरण की समीक्षा की। बैठक में खाद-बीज सैम्पल जांच संबंधित प्रकरणों में कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पीएम किसान योजना की समीक्षा की गई। बैठक में पात्रता पर्ची सत्यापन की प्रगति समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में उद्यमिता विकास के कार्यों संबंधित विषय की समीक्षा करते हुए ग्रामीण आजीविका मिशन डीपीएम को आवश्यक निर्देश दिये। एनआरएलएम स्टॉफ को कुपोषण मुक्ति और शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रयास के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन वितरण में कोताही बरतने पर हटाए गए स्वयं सहायता समूहों के स्थान पर एनआरएलएम से जुडे समूहों को नवीन दायित्व सौंपे जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन निर्माण करने वाले समूहों की सघन मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में उन्होंने जन मित्र शिविरों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। बैठक में पशु बीमा, पशु कृत्रिम गर्भाधान की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर राजस्व कार्यों और राजस्व वसूली की समीक्षा की गई। बैठक में सामाजिक सुरक्षा योजना की प्रगति सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सैयद अशफाक अली, एसडीएमद्वय श्री संजीव पांडेय, श्री अखिल राठौर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES