सीमेंट कांक्रिट सड़क निर्माण से आवागमन में होगी सुविधा (खुशियों की दास्तां) ग्राम जीवाजी गढ़ को मिली सीसी रोड की सौगात, सड़क के बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

सीमेंट कांक्रिट सड़क निर्माण से आवागमन में होगी सुविधा (खुशियों की दास्तां) ग्राम जीवाजी गढ़ को मिली सीसी रोड की सौगात, सड़क के बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल

देवास | 04-दिसम्बर-2019
 



 

    पहले हमारे गांव में कच्ची सड़क थी, जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में तो पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती थी, लेकिन अब ग्राम में सीमेंट कांक्रिट सड़क बन कर तैयार हो गई। जिससे सभी ग्रामीणजन बहुत खुश है। उक्त बातें सोनकच्छ अनुभाग के ग्राम जीवाजीगढ़ के पोपसिंह नागर, राय सिंह यादव, अंकित यादव, प्रेम सिंह यादव तथा दयाराम जी ने कही।
    ग्रामीणों ने बताया कि कच्ची सड़क होने से बच्चे जब स्कूल जाते थे तो उनके ड्रेस कीचड़ के कारण खराब हो जाती थी। साथ ही कच्ची सड़क पर गढ्डे होने से अक्सर छोटे-बड़े और दुपहिया वाहन वाले गिर जाते थे। लेकिन अब सड़क बनकर तैयार हो गई है तो सारी समस्याओं का निदान हो गया है।
    ग्रामीणों ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत खुशी का दिन है कि हमारे ग्राम का मार्ग सीमेंट कांक्रिट के रूप में तैयार हो गया है। सड़क के प्रारंभ होने से वे तथा सभी ग्रामीणजन बहुत खुश है तथा प्रदेश सरकार तथा मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा के बहुत-बहुत आभारी हैं ‍कि उन्होंने इस सड़क को बनवाकर ग्रामीणों के आवागमन में 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES