शाहनगर जनपद में अब तक 10850 से अधिक परिवारों का सत्यापन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

शाहनगर जनपद में अब तक 10850 से अधिक परिवारों का सत्यापन

पन्ना | 25-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


    अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर श्री बी.बी. पाण्डेय प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके अनुभाग में एम राशन मित्र एप के माध्यम से पात्रता परिवारों का सत्यापन प्रारंभ कर दिया गया है। अब तक 10850 से अधिक परिवारों का सत्यापन किया जा चुका है।
    इस कार्य के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों में देवेश कुमार सक्सेना द्वारा 798, रामेश्वर प्रसाद शर्मा द्वारा 959, बलराम अहिरवार द्वारा 754, रामचरण अहिरवार द्वारा 628, सुदामा प्रसाद विश्वकर्मा द्वारा 884, हरीशचन्द्र प्रजापति द्वारा 1078, राजकुमार बागरी द्वारा 931, रामप्रकाश रावत द्वारा 856, घनश्याम खरे द्वारा 721, नाथूराम ढीमर द्वारा 1201, धरमदास मुडा द्वारा 1234 तथा लालाराम अहिरवार द्वारा 809 परिवारों का एम राशन मित्र एप पर सत्यापन किया जा चुका है। अनुभाग में अब तक 28.03 प्रतिशत कार्य सम्पादित किया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES