शासकीय आईटीआई में 17 दिसम्बर को कैम्पस साक्षात्कार होगा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

शासकीय आईटीआई में 17 दिसम्बर को कैम्पस साक्षात्कार होगा

उज्जैन | 14-दिसम्बर-2019
 



 

     शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में मंगलवार 17 दिसम्बर को जेसीबी कंपनी जयपुर द्वारा युवतियों के लिये कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जायेगा। कैम्पस में व्यावसायिक फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, आरएसी एवं इंस्ट्रूमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में सत्र 2018 व 2019 में उत्तीर्ण छात्राओं के लिये एक सुनहरा अवसर है। जेसीबी जयपुर कंपनी द्वारा चयनित छात्राओं को दो लाख छह हजार रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर नियुक्ति दी जायेगी। कैम्पस का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मक्सी रोड में प्रात: 10 बजे से रखा गया है। कैम्पस के लिये कक्षा 10वी में न्यूनतम 50 प्रतिशत, आईटीआई में न्यूनतम 60 प्रतिशत उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस प्रकार कैम्पस में वे ही युवतियां भाग लेंगी, जिन्होंने सत्र 2018 व 2019 में आईटीआई उत्तीर्ण की हो तथा जिनकी आयु 18 से 22 वर्ष हो। शासकीय प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि कैम्पस में युवतियों को आवश्यक मूल प्रमाण-पत्रों एवं उनका एक सेट छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये संस्था के झोनल टीपीओ श्री संदीप गोमे के मोबाइल नम्बर 8103979360 पर सम्पर्क कर सकते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES