शासन के प्रयासों से आयुष अतिकुपोषण में बाहर आया-परिवार में छाई खुशियां (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

शासन के प्रयासों से आयुष अतिकुपोषण में बाहर आया-परिवार में छाई खुशियां (खुशियों की दास्तां)

राजगढ़ | 25-दिसम्बर-2019
 




    जिले में कलेक्टर सुश्री निधि निवेदिता द्वारा चलाएं गए सेम फ्री राजगढ़ अभियान के अच्छे परिणाम दिखाई देने लगे है। अति कुपोषित बालक आयुष माता आरती पिता अशोक लववंशी को शिक्षक श्री लालजी राम लववंशी को गोद दिया गया। गोद लेते समय बच्चे का वजन 6 किलो 500 ग्राम था तथा एमयूएससी 11.7 सेंटीमीटर था।
    शिक्षक श्री लालजी राम लववंशी द्वारा बच्चे को सुपोषित करने के लिए मूंगफली के दाने, गुड, चने, नारियल तेल एवं अन्य सामग्री प्रदान की गई। कार्यकर्ता के द्वारा बच्चे को नियमित नाश्ता भोजन एवं थर्ड मिल दिया गया तथा नियमित ग्रहभेट देकर बच्चे के माता-पिता को समझाइश दी गई बच्चे के माता-पिता के द्वारा घर पर भी खानपान पर ध्यान दिया गया पर्यवेक्षक सुश्री दीपिका गुप्ता द्वारा किया गया तथा पोषण एवं साफ-सफाई की समझाइश दी गई।
     परियोजना अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत तिवारी के द्वारा प्रारंभ की किए गए नवाचार जिसमें बच्चों को सुपोषित करने के लिए एक विशेष मीनू के अनुसार बच्चों को पोषित किया गया एवं अतिरिक्त देखभाल की गई जिससे बच्चे के वजन में वृद्धि हुई एवं बच्चे का जन्म 07 माह में हुआ था जिस कारण कुपोषित था एवं जन्म के समय वजन मात्र 900 ग्राम था बच्चों को सुपोषित करने में कार्यकर्ता के द्वारा बहुत मेहनत की गई तथा कार्यकर्ता के अथक प्रयासों से सेमफ्री राजगढ़ अभियान अंतर्गत बच्चे का वजन 7 किलो 600 ग्राम हो गया 11.8 सेंटीमीटर हो गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES