श्रम मंत्री श्री सिसोदिया का भ्रमण कार्यक्रम - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

श्रम मंत्री श्री सिसोदिया का भ्रमण कार्यक्रम

गुना | 06-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


    प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया 7 दिसंबर 2019 को गुना जिले के भ्रमण पर रहेंगे एवं स्‍थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री श्री सिसोदिया प्रात: 11 बजे बूढे बालाजी नि:शुल्‍क वृद्धजन स्‍वास्‍थय परीक्षण शिविर, 12 बजे ग्राम कुशेपुर की सहराना बस्‍ती में जनसंपर्क, 12:30 बजे ग्राम चुरेला के भूरीखेडी में सीसी निर्माण कार्य का भूमिपूजन, दोपहर 1 बजे रामनगर में सीसी निर्माण कार्य का लोर्कापण, दोपहर 01:30 बजे टकोदिया में जनसंपर्क, दोपहर 2 बजे ग्राम भूमराखेडी में जनसंपर्क, दोपहर बाद 2:30 बजे अजरोडा में सीसी निर्माण कार्य का लोकार्पण, दोपहर बाद 3 बजे पंचायत कोहन (बनियानी) में आंगनबाडी भवन का लोकार्पण एवं कोहन में तालाब जीर्णाद्धार का लोकार्पण, शाम 4 बजे आनापुरा में श्री दिनदयाल नागर के घर में सौजन्‍य भेंट एवं जनसंपर्क, शाम 4:30 बजे ग्राम पाठी में श्री जसपाल सिंह के निवास पर संवेदना भेंट तथा शाम 5 बजे ग्राम हमीरपुर में तालाब निर्माण एवं सीसी निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES