सिंगरौली में युवा व्यवसायी स्वच्छता के साथ दे रहे जैविक खेती का संदेश "खुशियों की दास्तां" मोहल्ले भर का कचरा लिया - जैविक सब्जियों का उपहार दिया - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

सिंगरौली में युवा व्यवसायी स्वच्छता के साथ दे रहे जैविक खेती का संदेश "खुशियों की दास्तां" मोहल्ले भर का कचरा लिया - जैविक सब्जियों का उपहार दिया

सिंगरौली | 28-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




    कहते हैं जहां चाह होती है वहां राह होती है इस सूक्ति को सिंगरौली जिले के युवा व्यवसायी विकास गोयनका चरितार्थ कर रहे हैं साथ ही सिंगरौली शहर को स्वच्छ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान भी दे रहे हैं। विकास अपने आसपास के घरों ही नहीं पूरे मोहल्ले से कचरा एकत्रित करके उससे जैविक खाद का निर्माण करते हैं। इस खाद का उपयोग विकास अपने घर के छत तथा बगीचें उगाई गई सब्जियों में करते हैं। सब्जी के साथ-साथ आँवला, पपीता तथा नीबू जैसे फल भी विकास उगा रहे हैं। इन जैविक सब्जियों तथा फलों को विकास कचरा देने वाले मोहल्ले के लोगों में वितरित करते हैं। विकास मोहल्ले भर का कचरा लेकर मोहल्ले वासियों को जैविक सब्जियों तथा फलों का उपहार दे रहे हैं।
    विकास गोयनका सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न के गनियारी मोहल्ले में रहते हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद विकास ने स्वयं का व्यवसाय स्थापित किया है। अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के साथ विकास ने अपने घर तथा मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया। घर, गली, मोहल्ले की सफाई के लिए दूसरों को दोष देने के स्थान पर विकास ने स्वयं स्वच्छता के लिए प्रयास किया। उन्होंने अपने घर तथा मोहल्ले से कचरा एकत्रित करके उसकी जैविक खाद बनाई उससे अपने घर की छत तथा बगीचें में लौकी, टमाटर, गोभी, ब्राोकली, बैगन, बरबटी जैसी सब्जियां उगाई लोग विकास को अपने घरों का कचरा दे जाते हैं बदलें में उन्हें सप्ताह में कुछ दिन मीठी जैविक सब्जियों का उपहार मिलता है। इस तरह से विकास अपने मोहल्ले को साफ सुथरा रखने के साथ लोगों को स्वस्थ रखने में भी योगदान दे रहे हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES