स्कूल-कॉलेजों में गठित होंगे इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ई.एल.सी. मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

स्कूल-कॉलेजों में गठित होंगे इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब ई.एल.सी. मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

राजगढ़ | 07-दिसम्बर-2019
 



 

    जिले के प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ई.एल.सी.) गठित किये जाने और उनके माध्यम से मतदाता जागरूकता की गतिविधियों संचालित करने के उद्देष्य से विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी राजगढ़ में सपन्न हुआ। प्रशिक्षण में स्वीप नोड़ल अधिकारी श्री महेष वर्मा और संजीव सक्सेना मास्टर ट्रेनर स्वयं प्रकाष शर्मा ने ई.एल.सी. क्लब के गठन और उनकी गतिविधियों सक्रिय बनाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 2020 के राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। इस हेतु ईएल सी के माध्यम से मतदाताओं को जागरूकता लाने के लिए चित्रकला वाद विवाद तथा अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी इन प्रशिक्षित मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा अपने अपने विधानसभा क्षेत्र अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के मार्गदर्षन में सभी स्कूलों कालेजो और आईटीआई व पोली टेक्नीक कालेज के एक-एक नोडल शिक्षक को प्रशिक्षण दिया जायेगा। ब्यावरा के श्री मनीष शर्मा और श्री प्रमोद सक्सेना ने प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES