स्वच्छ्ता पर जिला अधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न भोपाल को कंटेनर फ्री बनाया जाएगा, हर घर से कचरा संग्रहण होगा, सभी अधिकारी हर काम में स्वच्छता को अपनाएं- कलेक्टर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 दिसंबर 2019

स्वच्छ्ता पर जिला अधिकारियों की कार्यशाला सम्पन्न भोपाल को कंटेनर फ्री बनाया जाएगा, हर घर से कचरा संग्रहण होगा, सभी अधिकारी हर काम में स्वच्छता को अपनाएं- कलेक्टर

 
 


 

 

 


   

 

    जिले में स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में सभी विभागो की सहभागिता अति आवश्यक है इसमें आम जनता की सहभागिता के लिये आवश्यक है कि समाज के वर्गों का अपना योगदान हो। कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े जिला अधिकारियों और सभी प्रभारी अधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था के लिए नियमों का कड़ाई से पालन करना पड़ेगा, निरन्तर गंदगी करने वालों के विरुद्ध लगातार चालानी कार्यवाही की जाए। सड़क और सर्विस रोड पर निर्माण सामग्री कोई भी न रखें अन्यथा चालान की कार्यवाही की जाएगी। सभी अधिकारी सिविक सेंस के साथ लोगों को भी बताएं कि हर काम में सफाई जरूरी है आप जो भी काम कर रहे है उसमें सफाई व्यवस्था का ध्यान रखा जाए।
     नगर निगम आयुक्त श्री विजय दत्ता ने प्रेजेंटेशन देते हुए बताया कि सफाई की व्यवस्था हम सब के सहयोग से ही कर सकते है। लगातार सफाई की बात हो, हर मीटिंग में अपने विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों को भी इस बारे में बताया जाए। इसको अभियान के रूप में लें और अपने घरों, परिवारों, कॉलोनी, मोहल्ले और आस-पास की कॉलोनी में भी सफाई की व्यवस्था देंखे और लोगों को भी जागरूक करें। शादी, समारोह, धार्मिक स्थलों, कार्यक्रम स्थलों पर भी निगाह रखें और वहाँ पर भी आयोजकों को भी कचरा प्रबंधन के बारे में बताया जाए। पूरा भोपाल कंटेनर फ्री का अभियान चलाया जाएगा। भोपाल में 800 टन से अधिक कचरा निकल रहा है सभी कचरे का उपयोग किया जा रहा है उसका रिसायकल करने की प्रक्रिया जारी है। सभी घरों में दो डस्टविन होना चाहिये, एक में गीला और दूसरें में सूखा कचरा रखना है। कोई भी खुलें में शौच न जाए इसको भी चेक करें, ऐसे लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।
   सभी नगर निगम कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। कचरा गाड़ियों की मॉनिटरिंग की जा रही है सबका रोड मैप बना हुआ है साथ ही सब में जीपीएस भी लगाया गया है। एक गाड़ी 1000 घरों तक कवर कर रही है। यह सुविधा जल्दी ही मोबाइल पर उपलब्ध रहेगी। ट्रांसफर स्टेशन पर गाड़ी का वजन किया जाता है। खाली गाड़ी का वजन भी किया जा रहा है। छह ट्रांसफर स्टेशन पर यह कार्रवाई की जा रही है। सभी स्टेशन पर कचरा अलग-अलग होकर रिसायकल किया जा रहा है। तीन मशीन से रोड़ की सफाई की जा रही है। एक मशीन 200 कि.मी. की सफाई कर रही   है।
     सभी कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड दिए जा रहे है। सभी को ड्रेस, बरसाती, और बैटरी चलित टू व्हीलर गाड़ियां भी देश में पहली बार उपलब्ध कराई गई है। यह सब व्यवस्था कम्पनियों के सीएसआर मद से खर्च कराकर की गई है। किताब घर में एक लाख किताबों से 5 लायब्रेरी बनाई गई है। नोट बुक को कम्पनी को उपलब्ध कराया उसके बदले नई कॉपियां गरीब और कर्मचारियों के बच्चों को उपलब्ध कराई है यह अभियान मार्च और अप्रैल में फिर से चलाया जाएगा।
   गणेश और दुर्गा विसर्जन के समय  प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां को इस बार पानी मे न डालकर केमिकल में डाला गया इससे अब चॉक बनाई जाएगी जो बच्चो के लिखने के काम आएगी।  स्लज में भोपाल की रेटिंग ** की है जिसमे 100 प्रतिशत स्लज से पानी अलग कर उसकी खाद बनाकर उपयोग में लाया जा रहा है पानी का उपयोग बागवानी में किया जा रहा।


(1 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES