टीचिंग-लर्निंग सिस्टम को प्रभावी बनाएं टीचर्स : जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

टीचिंग-लर्निंग सिस्टम को प्रभावी बनाएं टीचर्स : जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा

रायसेन | 29-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
    जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने पीपुल्स कैम्पस में ग्लोबल टीचर्स मीट के उद्घाटन सत्र में कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिये जरूरी है कि टीचिंग-लर्निंग सिस्टम को प्रभावी और सशक्त बनायें। युवा पीढ़ी को शिक्षा देते समय उन्हें भारतीय संस्कृति और पारम्परिक मूल्यों की विरासत से भी अवगत करायें।
    मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी से टीचिंग-लर्निंग को अधिक प्रभावी बनाने के कई रास्ते खुल गए हैं। स्मार्ट क्लास की अवधारणा को स्कूलों ने अपनाया है। राज्य सरकार ने शासकीय स्कूलों में भी स्मार्ट क्लाससेस शुरू की हैं। उन्होंने बताया कि अब एक्सीलेंस स्कूल्स, मॉडल स्कूल्स और अन्य शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास संचालित की जा रही हैं।
    मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि ग्लोबल टीचर्स मीट के निष्कर्षों और सुझावों को शासकीय स्कूलों में भी लागू करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने निजी शिक्षण संस्थाओं से कहा कि वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार बच्चों को शिक्षा देने के लिये आगे आएं। उन्होंने करुणाधाम आश्रम के आचार्य द्वारा झुग्गी-बस्तियों के बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग देने और प्रोफेशनल कोर्सेज एवं उच्च अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराने का उदाहरण देते हुए इसका अनुसरण करने की अपेक्षा की।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES