तीन रेक से जिले को लगभग 5 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

तीन रेक से जिले को लगभग 5 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त

होशंगाबाद | 06-दिसम्बर-2019
 



 

    उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में रबी सीजन हेतु यूरिया की उपलब्धता लगातार कराई जा रही है। 6 दिसम्बर तक जिले को लगभग 45 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो गया है। जबकि गत वर्ष आज दिनांक तक लगभग 40 हजार  टन मीट्रिक यूरिया प्राप्त हुआ था। आज जिले को तीन रैक (दो इटारसी व एक पिपरिया) से लगभग 5 हजार मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो गया है। इस प्रकार जिले में लगभग 7 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। जो लगातार किसानो को वितरित किया जा रहा है। शासन स्तर से रैक प्लान के अनुसार एक सप्ताह में 7 रैक से लगभग 15 हजार मीट्रिक यूरिया प्राप्त हो जायेगा। कल जिले में 2 रैक (एक इटारसी व एक पिपरिया) जिसे क्रमश: 1500 व 2300 मीट्रिक टन यूरिया जिले को प्राप्त हो जायेगा। इस प्रकार में जिले में यूरिया की भरपूर उपलब्धता है एवं किसान भाइयों को लगातार यूरिया प्रदान किया जा रहा है।
    शासन एवं कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि यूरिया का वितरण जिले के किसानो को ही पीओएस मशीन द्वारा किया जाए। सभी मार्कफेड के गोदाम,सहकारी समितियां, एवं निजी विक्रेता यह सुनिश्चित करें की होशंगाबाद जिले के अलावा अन्य जिले के किसानो को यूरिया न दिया जाये। यदि ऐसा पाया गया तो उचित कार्यवाही की जायेगी। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निर्दे‍र्शित किया गया है कि जिले की सीमा से लगे रायसेन, नरसिंहपुर, बुधनी, हरदा वाली सीमाओं के सड़क मार्ग व सांडिया घाट, दूधी नदी, गंजाल नदी, आंवलीघाट व बावरी घाट में नाव द्वारा यूरिया जिले से बाहर न जा सके। कलेक्टर द्वारा मार्कफेड के गोदाम, सभी सहकारी समितियां व निजी विक्रेताओं की दुकानो पर जहां से यूरिया का वितरण हो रहा है, वहां कृषि विभाग के अमले की डयूटी लगाकर निर्देशित  किया गया है कि यूरिया का वितरण शासन द्वारा निर्धारित दर पर एवं नियम अनुसार किया जाये। यूरिया के वितरण के लिये बही के आधार पर प्रति एकड़ 2 बोरी यूरिया के मान से बही अनिवार्यता प्रविष्टि कर किया जाये।
    उपसंचालक कृषि श्री सिंह ने किसान भाईयों से अपील कि है कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। सभी किसान भाईयों को आवश्यकता अनुसार यूरिया प्राप्त होगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES