उद्यानिकी विभाग द्वारा कराई जा रही है औषधीय पौधा (जड़ी बूटी) स्टीविया की खेती कृषक भाई स्टीविया की खेती के लिए पंजीयन कर योजना का लाभ उठाएं - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

उद्यानिकी विभाग द्वारा कराई जा रही है औषधीय पौधा (जड़ी बूटी) स्टीविया की खेती कृषक भाई स्टीविया की खेती के लिए पंजीयन कर योजना का लाभ उठाएं

पन्ना | 25-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


    सहायक संचालक उद्यान ने बताया है कि पन्ना जिले को संचालनालय उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण भोपाल द्वारा स्टीविया का 205 हे. का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। अब तक जिले में 50 हे. के पंजीयन कृषकों द्वारा कराये गये है। जिले में कृषक श्री हरीलाल कुशवाहा ग्राम जनकपुर, श्री रामधाम लोध खोरा, श्री माधवेन्द्र सिंह सिमरी, श्रीमति नीलम सिंह देवेन्द्र नगर एवं रमेश लोध ग्राम भदैया, श्री चेहनूपाल ग्राम गुठला ,श्री लक्ष्मणदास सुखरमानी ग्राम जनवार एवं शा.उ. रोपणी जनकुपर में स्टीविया की खेती की जा रही है। जो भी किसान लाभ लेना चाहते है, विकासखण्ड पन्ना, पवई, शाहनगर गुनौर, अजयगढ़ में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियो से सम्पर्क करें या उद्यानिकी कार्यालय इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना में सम्पर्क कर सकते है। कृषकों को लाभ लेने हेतु सर्वप्रथम विभाग की ऑनलाइन वेबसाइट MPFSTS में आवेदन करना होगा। जिसमें कृषकों द्वारा बी-1 खसरा, आधारकार्ड, पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना अनिवार्य है। किसी भी एम.पी. ऑनलाइन दुकान से किया जा सकता है। स्टीविया की खेती से कृषकों का सालाना प्रति ऐकड़ 1.40 लाख की आय प्राप्त होगी।
    उल्लेखनीय है कि आज विष्व में मधुमेह के रोगियों की संख्या बढ़ रही है, स्टीविया लो कैलोरी के कारण मधुमेह के रोगी आराम से खा सकते है। स्टीविया की पत्ती शक्कर से 30 गुना अधिक मीठी होती है तथा स्टीविया पत्ती से निर्मित पाउडर शक्कर से 300 गुना अधिक मीठा रहता है। राज्य शासन की मंषा है कि औषधीय क्षेत्र विस्तार योजना अन्तर्गत स्टीविया में कृषकों द्वारा अधिक से अधिक उद्यानिकी विभाग में पंजीयन कराकर स्टीविया की खेती को बढ़ावा दिया जाये, स्टीविया हेतु राज्य शासन द्वारा 1.00 हे. में लाभ लेने पर 45210/- रूपये का अनुदान का प्रावधान किया गया है। सहायक संचालक उद्यान पन्ना द्वारा कृषक भाइयों से अपील की गई है, की स्टीविया की खेती के लिये अधिक से अधिक पंजीयन करा कर योजना का लाभ लेंवे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES