उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में 7 करोड़ की लागत के छात्रावास भवन का भूमिपूजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में 7 करोड़ की लागत के छात्रावास भवन का भूमिपूजन

ग्वालियर | 09-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




    उपनगर मुरार में स्थित उत्कृष्ट विद्यालय क्रं.1 में 100 बालक एवं 100 बालिकाओं के लिये 7 करोड़ की लागत से बनने जा रहे छात्रावास भवन निर्माण के लिये विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने आज भूमि पूजन किया ।
    इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री मौर्य, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोदी जैन, अविनाश यादव, मुरारी लाल ओझा, रामप्रकाश बघेल, अनिल शर्मा, बंटी गुर्जर, गौरव तिवारी, महेश कौरव, गगन तिवारी, भूपेन्द्र गुर्जर, कुलदीप यादव, राजकुमार दुबे, रामबाबू शर्मा, अजय शर्मा आदि उपस्थित थे ।
    विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षेत्र की प्रगति एवं विकास मेरा दायित्व है। उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में पढ़ने वाले 1200 छात्र छात्राओं के लिये कोई भी छात्रावास नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई छात्र-छात्राऐं दूर ग्रामीण क्षेत्र से भी पड़ने के लिये यहां आते हैं जिनको किराये के भवनों में रहना पड़ रहा है। इस छात्रावास के निर्माण होने के बाद छात्र-छात्राओं के आवास की परेशानी समाप्त हो जायेगी। उन्होंने इस कार्य के लिये मध्यप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES