विभाग बेहतर परिणाम हेतु समन्वय बनाकर कार्य करें-प्रभारी सचिव प्रभारी सचिव ने बैठक लेकर विभागो की समीक्षा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

विभाग बेहतर परिणाम हेतु समन्वय बनाकर कार्य करें-प्रभारी सचिव प्रभारी सचिव ने बैठक लेकर विभागो की समीक्षा

भिण्ड | 25-दिसम्बर-2019
 



 

     भिण्ड जिले के प्रभारी सचिव एवं मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन विभाग के सचिव श्री नरेन्द्र सिंह परमार ने नगर पालिका लहार के सभागार में भिण्ड जिले की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री छोटेसिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर, एसडीएम लहार श्री ओएन सिंह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
   जिले के प्रभारी सचिव श्री नरेन्द्र सिंह परमार ने भिण्ड जिले की प्रथम समीक्षा बैठक में सभी विभाग अधिकारियों से उनके विभाग अन्तर्गत जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति जानकर योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। प्रभारी सचिव ने जिले में निर्माण विभागो के द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त कर उन्हें निर्माण कार्यो को समय से गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागो को बेहतर परिणाम हेतु अन्य विभागो के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से उन्हें आ रही किसी प्रकार की कठिनाई के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भोपाल स्तर पर किसी भी प्रकार के समन्वय हेतु वे मुझसे संपर्क कर समस्या से अवगत कराऐ, ताकि उसका निराकरण समय रहते कराया जा सके।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES