विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

विद्युत प्रवाह रहेगा बाधित

गुना | 14-दिसम्बर-2019
 



 

    प्रबंधक उपसंभाग-गुना ग्रामीण म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं. लिमि. द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ई.एच.टी. निर्माण संभाग द्वारा 15 दिसंबर 2019 को 220 के.व्‍ही सब-स्‍टेशन गुना से 132 के.व्‍ही. भौरा-कपासी के नवीन फीडर कार्य एवं 132 के.व्‍ही. गुना के बसबार विस्‍तारीकरण कार्य के कारण 132 के.व्‍ही. गुना से निकलने वाले 33 के.व्‍ही. फीडर कुशमोदा, ए.आई.आर., नवोदय, के.एस.ऑयल, वाटर वर्क्‍स, गढा, मुरादपुर, सिगवासा, बेहटाघाट, रूचिसोया, ऊमरी, नानाखेडी, गुना, भदौरा, बजरंगगढ, हरिपुर एवं 132 के.व्‍ही. भौरा से निकलने वाले 33 के.व्‍ही. फीडर भौरा, बमोरी, नयीगढला, परांठ, गढला, कॉलोनी, साइनबोर्ड, पाठी, नयी बमोरी, मगरोडा तथा 132 के.व्‍ही कपासी से निकलने वाले 33 के.व्‍ही. फीडर माना, फतेहगढ, कलोरा, कपासी फीडरों से संबंधित समस्‍त 33/11 के.व्‍ही. स्‍टेशनों के निम्‍न दाब उपभोक्‍ताओं एवं उच्‍च दाब उपभोक्‍ताओं का विद्युत प्रदाय प्रात: 11:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक बाधित रहेगा। इस कारण संपूर्ण गुना शहर बमोरी ब्‍लॉक, वाटर वर्क्‍स, बेहटाघाट के समस्‍त 33 के.व्‍ही., 11 के.व्‍ही एवं एल.टी. उपभोक्‍ताओं को विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। उक्‍त अवधि को आवश्‍यकतानुसार घटाया अथवा बढाया भी जा सकता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES