विजय दिवस पर 16 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजन स्थल शौर्य स्मारक पर रहेंगी शानदार व्यवस्थाएं - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

विजय दिवस पर 16 को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजन स्थल शौर्य स्मारक पर रहेंगी शानदार व्यवस्थाएं


 

विदिशा | 14-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
    राज्य शासन द्वारा 16 दिसम्बर 2019 को विजय दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम शौर्य स्मारक परिसर, अरेरा हिल्स में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में सन 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और युद्ध में भाग लेने वाले योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और पुलिस बैंड की विशेष प्रस्तुतियां दी जाएंगी ।
    कार्यक्रम के संबंध में कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने आदेश जारी कर विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। जारी आदेश में उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा है कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यवाही पूर्ण करें और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।  उन्होंने विजय दिवस के सफल आयोजन के लिए पुलिस विभाग की आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात तथा पार्किंग व्यवस्था, आयुक्त नगर निगम, भोपाल को कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, वाटरप्रुफ डोम, स्टेज, पेयजल व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था करने, अधीक्षण यंत्री मध्यक्षेत्र विद्युत विभाग को कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पर्याप्त व निरंतर विद्युत व्यवस्था करने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था हेतु जनरेटर की व्यवस्था, (हाई मास्ट लैंप)करने हेतु निर्देशित किया गया है।  
     इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात को कार्यक्रम स्थल से आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन एवं पार्किंग व्यवस्था करने, कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, संभाग क्रमांक-1, भोपाल कोएन.सी.सी., एनएसएस एवं स्कूल के बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर लाने एवं ले जाने की व्यवस्था का संचालन करने और विशेष निबंध प्रतियोगिता क्विज तथा वाद-विवाद, भाषण एवं अन्य उपयुक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु वाहन व्यवस्था के संबंध में जिला परिवहन अधिकारी से समन्वय स्थापित करने, प्राचार्य कॉडिनेटर, भोपाल (हमीदिया कॉलेज) के विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर समय पर लाने एवं ले जाने की व्यवस्था, जिला परिवहन अधिकारी को स्कूलों के बच्चों, एनसीसी एवं एनएसएस के बच्चों के लिए परिवहन की व्यवस्था करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, को आकस्मिक चिकित्सा हेतु डॉक्टरों के दल की डयूटी मय पैरामेडिकल स्टाफ के साथ, 108 एंबुलेंस की व्यवस्था करने तथा संयुक्त कलेक्टर श्री संजय श्रीवास्तव भोपाल को युद्ध में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने एवं उक्त व्यक्तियों को लाने एवं ले जाने हेतु अधिकारियों की डयूटी लगाने का दायित्व सौंपा गया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES