योजना एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन समय पर करें-कलेक्टर बैठक में दिये विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

योजना एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन समय पर करें-कलेक्टर बैठक में दिये विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश

श्योपुर | 26-दिसम्बर-2019
 



 

कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाईन, वन अधिकार अधिनियम, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल गिरदावरी, फूड सर्वे सत्यापन की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में योजनाओं एंव कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।
इस बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, वीसी में विजयपुर एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड एवं सीईओ जनपद तथा तहसीलदार/नायब तहसीलदार तथा एएसओ/इसस्पेक्टर उपस्थित थे।
कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व ग्रामीण विकास, फूड, आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत लेवल 01 से लेकर के 04 तक के आवेदनो का निराकरण सर्वोच्चय प्राथमिकता पर किया जावे। कोई भी सीएम हेल्पलाइन का आवेदन निराकरण के लिए शेष नही रहना चाहिए। उन्होने कहा कि शिकायतो के निराकरण का प्रतिवेदन एसडीएम के माध्यम से जिला कलेक्टर को भिजवाया जावे। शिकायतें संतुष्टिपूर्वक निराकृत होनी चाहिए। इस दिशा में विभागीय अधिकारी, सीईओ जनपद, नगरीय निकायों के सीएमओ तीन दिवस में कार्यवाही को पूर्ण करे।
कलेक्टर ने कहा कि वन मित्र पोर्टल पर वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वन वासियो को वन-अधिकार पत्र प्रदान करने की कार्यवाही आगामी दो दिवसीय ग्राम सभाओ की बैठक में पूर्ण की जावे। साथ ही जिले की तहसील श्योपुर, कराहल, विजयपुर, के क्षेत्र में विकासखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित कर वनवासियो के प्रकरणो का निराकरण करे। इस दिशा में स्कूटनी शीघ्र प्रारंभ की जावे। यह कार्य सयम पर होना चाहिए।
इसी प्रकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किसानो के सत्यापन का कार्य श्योपुर, कराहल, विजयपुर, वीरपुर, बडौदा तहसील के क्षेत्र में शत-प्रतिशत पूरा होना चाहिए। उन्होने कहा कि करीबन 3 प्रतिशत कार्य तहसीलो के क्षेत्र में शेष रहा है। इस कार्य को रेवून्य का अमला तीन-चार दिवस में पूरा करे।
बैठक में फसल गिरदावरी की तहसीलवार समीक्षा की गई। साथ ही तहसील वीरपुर, विजयपुर, कराहल, श्योपुर, बडौदा के क्षेत्र में शेष कार्य को 30 दिसंबर तक पूरा कराया जावे। उन्होने कहा कि कार्य पूर्ण नही करने वाले पटवारियो पर  वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। इसकी रिपोट एसडीएम के माध्यम से कलेक्टर को भेजी जावे।
कलेक्टर ने फूड सर्वे के कार्य की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जनपद श्योपुर, विजयपुर कराहल एवं नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा, विजयपुर के क्षेत्र में सर्वोच्चय वरीयता के आधार पर होना चाहिए। इस दिशा में जनपद निकायवार करीबन 4 हजार परिवारो के सत्यापन का कार्य होना चाहिए। सत्यापन के कार्य में किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरती जावे। बल्कि नगरीय निकाय एवं पंचायतो के दल प्रत्येक दिन कार्यवाही को अंजाम दे। इस कार्य की माॅनीटरिंग संबधित क्षेत्र के एसडीएम सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि फूड सत्यापन कार्य में डीएसओ, जेएसओ और इस्पेक्टर कार्य की माॅनीटरिंग करे। साथ ही एप की लागइन कार्यवाही को प्रतिदिन पूरा कराने के प्रयास करे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES