म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैंक लिंकेज शिविर सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत बैंक लिंकेज शिविर सम्पन्न

भिण्ड | 07-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

  

  म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तत्वाधान में एवं म.प्र.ग्रामीण बैंक जिला भिण्ड के सहयोग से आज जनपद पंचायत भिण्ड में बैंक लिंकेज शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव सिंह कुशवाह एवं कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने 98 स्वसहायता समूहो को 98 लाख रूपए के ऋण स्वीकृत एवं वितरण किए
    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला देवी, जिला पंचायत सीईओ श्री आईएस ठाकुर, जनपद सीईओ श्री कौरव, बैंक के अधिकारीगण के अलावा बडी संख्या में स्वसहायता समूह की माता बहिने उपस्थित थी।
    शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री संजीव सिंह ने कहा कि आज जिले में 2877 स्वसहायता समूह बने हुए है। जिनसे 14 हजार परिवार जुडे हुए है। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूहो के द्वारा भिण्ड की महिलाओं आत्मविश्वास जागा है जिससे भिण्ड को आगे बढने की प्रेरणा मिल रही है यह गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग के क्षेत्र में आज प्रचार-प्रसार की महति आवश्यकता है। पहले महिलाऐं स्वसहायता समूहो से जुडने में कतराती थी पर आज माता-बहिने स्वसहायता समूहो से जुडकर तरह-तरह की बस्तुओं का निर्माण कर रोजगार प्राप्त कर रही है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रामनारायण हिण्डोलिया ने शिविर में विचार व्यक्त करते हुए कहा  किवे ज्यादा से ज्यादा समूह बनाए और उनमें महिलाओं को जोडे। जिससे महिलाओं में जाग्रति पैदा हो। सरकार की जहां आवश्यकता होगी, वहां स्वसहायता समूहो के साथ सहयोग करने के लिए तैयार है।
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने कहा कि यह बडी गर्व की बात है कि भिण्ड जिले में 2800 से अधिक स्वसहायता समूह संचालित है जो तरह-तरह की बस्तुऐं, साबुन, नेपकिंन दिया जलाने वाली बत्ती और माता की चुनरी तक का निर्माण कर रही है। कलेक्टर ने कहा कि स्वसहायता समूहो के द्वारा भिण्ड की महिलाओं में आत्मविश्वास जागा है। जिससे भिण्ड को आगे बढने की प्रेरणा मिल रही है यह गौरव की बात है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES