आंगन केन्द्र कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराएं - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 जनवरी 2020

आंगन केन्द्र कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराएं

विदिशा | 15-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

         पोषण अभियान के अंतर्गत जिले में चयनित ग्रामों में अतिकम वजन के बच्चों की संख्या पांच अथवा पांच से अधिक है उन ग्र्रामों में आंगन केन्द्र कार्यक्रम का संचालन होना है। आंगन केन्द्रों का चिन्हांकन महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से रिपोर्टिंग की जाने वाली एमआईएस में माह सितम्बर 2019 से नवम्बर 2019 तक दर्ज आंकडो के अनुसार पांच या उससे अधिक अधिकतम वजन के बच्चों की संख्या है इन ग्रामों में सूची परियोजना अधिकारी को उपलब्ध कराई गई है। सत्यापन उपरांत सेक्टरवार ग्रामों की नाम सहित जानकारी कुपोषण बच्चों की संख्या सहित शुक्रवार 17 जनवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे के द्वारा परियोजना अधिकारियों को दिए गए है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES