आरसेटी की मदद से अब्बास बने सफल उद्यमी "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

आरसेटी की मदद से अब्बास बने सफल उद्यमी "खुशियों की दास्तां"

छतरपुर | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

 

    अब्बास खान एक दिव्यांग उद्यमी है, कुछ समय पूर्व उनका अपना व्यवसाय था, पंरतु व्यवस्थित कार्ययोजना, उद्यमियों की दक्षताओं और प्रबंधन का ज्ञान न होने के कारण वे कुशलतापूर्वक अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहे थे, जिससे उनकी आमदनी में उतार चढाव बना रहता था।
    कहा जाता है कि धैर्य, लगन और परिश्रम के जोड़ से ही सफलता की प्राप्ति होती है। अब्बास खान ने भी इन सभी गुणों का प्रदर्षन करते हुये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लग गया। उसने लोगों द्वारा मिले हतोत्साहन को अपने कौशल निर्माण के पथ पर कदापि नहीं आने दिया। वह अपने लकड़ी फर्नीचर निर्माण के व्यवसाय में बहुत ही लगन व निष्ठा से कार्य करने लगा। अब्बास खान अब एक सफल उद्यमी बनने की दिशा में सोचने लगा था। उसने सोचा कि लकड़ी फर्नीचर निर्माण शॉप के फायदे को और अधिक कैसे किया जा सकता है। परंतु आर्थिक सहायता कहां से मिले, यह बात उसे समझ नहीं आ रही थी। इसी बीच वह आरसेटी छतरपुर के सम्पर्क में आया, जिसकी सहायता से उसको अपना सपना साकार करने हेतु मदद प्राप्त हुई।
    संस्थान में मिले व्यावसायिक कौशल, बैंक के लेनदेन एवं संभाषण आदि पर मिली जानकारी के साथ उसने अपना ऋण प्रकरण खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से स्वीकृत करवाकर बैंक में जमा किया। जहां पर उनकी लगन और कार्य में डूब जाने वाले जुनून को देखते हुये उन्हें भारतीय स्टेट बैंक बड़ामलहरा से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रूपये 20 लाख की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई।
    लोन की राशि से अब्बास खान ने भरपूर आत्मविश्वास के साथ अपना कार्य में विस्तार किया। उसके गुणवत्तापूर्ण कार्य और संभाषण कौशल ने इस व्यापार के फलने फूलने में अहम भूमिका निभायी। वर्तमान में अब्बास सागर रोड में स्थित अपनी दुकान बाबा फर्नीचर निर्माण शॉप से 8 लोगों को रोजगार प्रदान कर रहे है। अपने प्रशिक्षण अनुभव के बारे में पूछे जाने पर वह कहता है, एसबीआई आरसेटी नौगांव से मिला प्रशिक्षण मेरे जीवन में वरदान के समान है, जिसने मुझे जीविका के साथ सफलता भी प्रदान की है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES