आयुष्‍मान भारत योजनांतर्गत शिविर आयोजित 490 रोगियों ने कराया पंजीयन 84 किए गए आगे के उपचार के लिए रेफर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

आयुष्‍मान भारत योजनांतर्गत शिविर आयोजित 490 रोगियों ने कराया पंजीयन 84 किए गए आगे के उपचार के लिए रेफर

गुना | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 




    जिला चिकित्सालय गुना में आयुष्मान भारत योजना एवं आर.बी.एस.के. के अंतर्गत 16 जनवरी 2020 को विशाल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शैल्बी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर, जे.के. हॉस्पिटल एण्ड एल0एन0मेडीकल कॉलेज भोपाल, लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल, एल.वी.एस. हॉस्पिटल भोपाल, हजेला हॉस्पिटल भोपाल, ए.एस.जी. नेत्र चिकित्सालय भोपाल, जवाहरलाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल भोपाल, अग्रवाल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च इन्सटयूट ग्वालियर और न्यू पाण्डेय हॉस्पिटल होशंगाबाद से आये हुये चिकित्‍सा विशेषज्ञो द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियो जैसे जनरल सर्जरी (0 से 18 वर्ष) हडडी रोग, कटे फटे ओंठ एवं तालू, कान रोग , हृदय रोग, नेत्र रोग ,किडनी सबंधी रोग, कैंसर रोग और निःसंतानता के मरीजो का चिन्हांकन किया गया एवं योजना अंतर्गत रोगियों को रेफर किया। इसके साथ ही आर.बी.एस.के. अंतर्गत उक्त बीमारियों के (0 से 18 वर्ष) बच्चों के स्टीमेट भी बनाये गये।
    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी. बुनकर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार आयोजित शिविर में आर.बी.एस.के. अंतर्गत 170 रोगी बच्‍चों तथा आयुष्‍मान भारत योजनांतर्गत 320 रोगियों द्वारा पंजीयन कराए गए। उन्‍होंने बताया कि आर.बी.एस.के. अंतर्गत 47 बच्‍चों के चिकित्‍सकों द्वारा परीक्षण उपरांत स्‍टीमेट बनाए गये। जिनके शीघ्र राशि स्‍वीकृति उपरांत संबंधित चिकित्‍सालयों द्वारा उपचार की कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार चिकित्‍सा विशेषज्ञों द्वारा आयुष्मान भारत योजना शिविर में आये रोगियों का परीक्षण उपरांत 37 रोगियों को आगे के उपचार के लिए रेफर किया गया।
    इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्‍सकगण सहित जिला शीघ्र हस्‍तक्षेप प्रबंधक श्रीमति विनीता सोनी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES