अब सुरेश, शोभाराम और बालमुकुंद का होगा अपना घर "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 13 जनवरी 2020

अब सुरेश, शोभाराम और बालमुकुंद का होगा अपना घर "खुशियों की दास्तां"

शिवपुरी | 13-जनवरी-2020
 



 

 

 




    रोटी कपड़ा मकान व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। इनके अभाव में व्यक्ति के विकास का मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। एक गरीब मजदूर के लिए जो अपनी रोजी-रोटी भी बमुश्किल कमा पाता हो, उसके लिए जगह खरीदना और पक्का मकान बनवाना बहुत कठिन है। इसके लिए कई बार सोचना पड़ता है। कभी-कभी कर्जा भी लेने को भी मजबूर होना पड़ता है। परंतु शासन की योजनाओं का लाभ लेकर गरीबों का यह सपना पूरा हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
     जिले के पोहरी विकासखंड के ग्राम धोरिया निवासी सुरेश, शोभाराम और बालमुकुंद का भी अब अपना खुद का घर होगा। उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपए प्रत्येक को स्वीकृत किए गए हैं। अब झोपड़ी और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवार पक्के घरों में रहेंगे। सुरेश, शोभाराम, और बालमुकुंद के परिवार वाले भी बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि हम गरीब लोगों के लिए पक्का आवास होना बड़ी बात है। हमें योजना की जानकारी नहीं मिलती तो शायद हम लाभ नही ले पाते। सबसे पहले तो हम अपने ग्रामीण स्तर पर काम करने वाले अमले का ही धन्यवाद देंगे जिन्होंने हमें योजना के बारे में बताया और हमें लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया वरना हम तो मजदूरी करके जैसे-तैसे गुजर बसर कर रहे थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES