अभय यादव ने अण्डर 19 क्रिकेट की राज्य स्तरीय टीम में चयनित होकर जिले को किया गौरवान्वित "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 7 जनवरी 2020

अभय यादव ने अण्डर 19 क्रिकेट की राज्य स्तरीय टीम में चयनित होकर जिले को किया गौरवान्वित "खुशियों की दास्तां"

शहडोल | 07-जनवरी-2020
 



 

 

 


    शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुरवार के कक्षा 12 वीं के छात्र अभय यादव आत्मज श्री बालकदास यादव माता श्रीमती गीता यादव ग्राम नवलपुर के निवासी है। श्री अभय यादव के माता-पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। कहते है कि प्रतिभा को कड़ा परिश्रम एवं लगन निखारती है। इसका जीवान्त उदाहरण श्री अभय यादव है। श्री अभय यादव की रूचि एथलेटिक्स और क्रिकेट में थी। उन्होंने यहॉ एक ओर एथलेटिक्स में अण्डर 14 वर्ष से 17 वर्ष में शालेय राज्य प्रतियोगिता में भाग लेकर  जिले का नाम रोशन किया वहीं दूसरी ओर वर्ष 2019 में क्रिकेट में अण्डर 19 वर्ष मध्यप्रदेश की शालेय क्रिकेट दल में चयनित होकर जिलें को क्रिकेट में नई ऊचाईयां प्रदान कर अपना, अपने परिवार का तथा जिले को प्रदेश स्तर पर नई पहचान दिलायी। श्री अभय यादव का कहना है कि आदिम जाति कल्याण विभाग शहडोल द्वारा दिये जा रहे उत्कृष्ट प्रशिक्षण से ही उनकी खेल प्रतिभा में निखार आया है। श्री अभय यादव की इच्छा है कि खेल प्रतियोगिताओं में अन्तर्राराष्ट्रीय स्तर पर अपने आपको स्थापित कर यह साबित कर सकें कि जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है आवष्यकता है उसे निखारने एवं तराशने की इसके लिए सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित अवसर और प्रशिक्षण मिल सकें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES