अवैध मदिरा परिवहन में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 24 जनवरी को - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 जनवरी 2020

अवैध मदिरा परिवहन में जप्तशुदा वाहनों की नीलामी 24 जनवरी को

रैना | 15-जनवरी-2020
 



 

 

 


    मुरैना जिले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत अवैध मदिरा परिवहन में जप्तशुदा एवं राजसात किये गये कुल 25 वाहनों, जिनकी कुल ऑफसेट प्राइज रूपये 3 लाख 97 हजार 500 है के निवर्तन/नीलामी हेतु सीलबंद निविदायें/टेण्डर आमंत्रित किये जा रहे हैं। निविदा फार्म निर्धारित शुल्क पर 24 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे तक सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना कलेक्टोरेट परिसर से प्राप्त किये जा सकते हैं। राजसात वाहनों के निवर्तन हेतु निविदा की पूर्ण पूर्ति के पश्चात इच्छुक व्यक्ति द्वारा निविदायें 24 जनवरी 2020 को दोपहर 12 बजे तक सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना में जमा की जायेगी। निर्धारित दिनांक एवं समय पश्चात प्राप्त होने वाली निविदायें ग्राहय नहीं की जायेगी। प्राप्त निविदायें दिनांक 24 जनवरी 2020 को दोपहर 3 बजे से सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय मुरैना पर उपस्थित निविदादाताओं/अधिकृत प्रतिनिधि के समक्ष खोली जायेगी।
      उक्त संबंध में अन्य जानकारियां कार्यालय सहायक आबकारी आयुक्त जिला मुरैना से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES