बाल संरक्षण सप्ताह आज से - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 5 जनवरी 2020

बाल संरक्षण सप्ताह आज से

भोपाल | 05-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
        राज्य शासन ने बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण और अधिकारों के प्रति जनसमुदाय में जागरूकता पैदा करने के लिए आज सोमवार 6 से 11 जनवरी तक प्रदेश में बाल संरक्षण सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है । बाल संरक्षण सप्ताह में पहले दिन 6 जनवरी को विकासखण्ड तथा जिला स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर लोगों को बाल संरक्षण संबधी विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया जायेगा । दूसरे दिन कलेक्टर द्वारा संस्था सम्पर्क अभियान में प्रत्येक संस्था के लिए दल गठित किया जायेगा । इस दल में शामिल महिला-बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी प्रत्येक संस्था का निरीक्षण करेंगे । दल के अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित विषयों पर संस्था की गतिविधियों की रिपोर्ट अलग-अलग तैयार करेंगे । ये दल संस्था में व्याप्त समस्याओं, अनियमितताओं और उसके निराकरण के सुझाव तथा कार्यवाही की रिपोर्ट तैयार करेंगे। संस्था परिसर की स्वच्छता, भोजन की गुणवत्ता और मीनू अनुसार भोजन प्रदाय की व्यवस्था तथा बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। दल द्वारा बच्चों से अधीक्षक की अनुपस्थिति में चर्चा कर वस्तु-स्थिति की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। साथ ही संस्था के प्रत्येक बच्चे का आई.सी.पी. (इन्डीविजुअल केयर प्लान) भी बनाया जायेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES