बाल संरक्षण सप्ताह अन्तर्गत विद्यालय में विशेष कक्षा का आयोजन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

बाल संरक्षण सप्ताह अन्तर्गत विद्यालय में विशेष कक्षा का आयोजन

आगर-मालवा | 10-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
    बाल संरक्षण सप्ताह के अन्तर्गत जिले में प्रति दिवस अलग-अलग जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत् आज शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय आगर-मालवा में बाल संरक्षण विषय पर विशेष कक्षा का आयोजन किया गया।  जिसमें चाइल्ड लाइन समन्वयक रामेश्वर सोनी द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन नं. 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को आपात स्थिति में मदद हेतु चाइल्ड लाइन आगर 24 घंटे सक्रिय है। जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता जमील अहमद काजी द्वारा बच्चों को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए यौन शोषण से बचाव के लिये सजग रहने का सुझाव दिया एवं बाल विवाह व बाल श्रम के दुष्प्रभावों से परिचित कराते हुए इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी चाइल्ड लाइन नं. 1098 पर देने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम सदस्य श्री संतोष परमार तथा श्री सत्यनारायण शर्मा, राधा स्वर्णकार, किरण सक्सेना, विनिता एन्थोनी, शकन्तुला राठौर, पूर्णिमा दुबे आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं  उपस्थित रहें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES