बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक आयुक्त शहडोल संभाग की अध्यक्षता में संपन्न आयुक्त ने ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन हेतु वन चेतना केंद्र की भूमि में प्लांट स्थापित करनें के दिए निर्देश - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2020

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक आयुक्त शहडोल संभाग की अध्यक्षता में संपन्न आयुक्त ने ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन हेतु वन चेतना केंद्र की भूमि में प्लांट स्थापित करनें के दिए निर्देश

उमरिया | 11-जनवरी-2020
 



 

    बांधवगढ टाईगर रिजर्व नेशनल पार्क में ठोस एवं द्रव्य अपशिष्ट प्रबंधन की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई हैं, इसके लिए वन चेतना केंद्र की भूमि में प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव राज्य पर्यटन निगम को प्रेषित किया गया। प्लांट तैयार करने, उपयोग की जाने वाली सामग्री का टेण्डर राज्य पर्यटन निगम द्वारा करनें तथा प्लांट के संचालन का दायित्व ग्राम पंचायत ताला को सौपने का प्रस्ताव पर्यटन निगम को भेजा जाए। आपने बताया कि प्लांट का निर्माण एवं प्रथम तीन माह तक संचालन आउट सोर्स के माध्यम से किया जाएगा। इसके पश्चात यह दायित्व ग्राम पंचायत ताला निर्वहन करेगा। संग्रहित कचरा के परिवहन हेतु वाहन की खरीदी ग्राम पंचायत द्वारा की जाए जिसके लिए राशि उपलब्ध कराई जाएगी। भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना के तहत टूरिज्म विभाग द्वारा बनाये गये वाईल्ड लाईफ टूरिज्म स्पाट पनपथा का संचालन शासन के प्रावधानों के तहत कलेक्टर उमरिया के निरीक्षण के पश्चात किया जाएगा।
    बैठक में नेशनल पार्क के संचालक विन्सेंट रहीम, कलेक्टर उमरिया स्वरोचिष सोमवंशी, वनमण्डला अधिकारी आर एस सिकरवार, उप संचालक नेशनल पार्क सिद्धार्थ गुप्ता, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग ए बी निगम, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश एवं पर्यावरण प्रदूषण मण्डल के अधिकारी तथा मास्टर प्लान तैयार करने वाले सलाहकार उपस्थित रहें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES