बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें - कलेक्टर पोषण पुनर्वास केन्द्र में बेड रहे खाली तो होगी कार्यवाही - कलेक्टर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें - कलेक्टर पोषण पुनर्वास केन्द्र में बेड रहे खाली तो होगी कार्यवाही - कलेक्टर

रीवा | 16-जनवरी-2020
 



 

 

 


    कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर बसंत कुर्रे ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन तथा बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का प्रयास करें। विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के बावजूद शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर में अपेक्षा के अनुसार सुधार नहीं हो रहा है। गत त्रैमास की तुलना में कुपोषित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। इसके बावजूद पोषण पुनर्वास केन्द्रों में शत-प्रतिशत बेड नहीं भरे जा रहे हैं। अतिकुपोषित बच्चों की सूची बनाकर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करायें। पोषण पुनर्वास केन्द्र में यदि बेड खाली रहे तो जिम्मेदारों पर कार्यवाही की जायेगी।
    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 20 जनवरी से 26 जनवरी तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह मनाया जा रहा है। सप्ताह के सभी दिनों में योजना से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करें। इनमें बेटियों की शिक्षा, किशोरियों के स्वास्थ्य परीक्षण, दिव्यांग बेटियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा अन्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करायें। निबंध प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करके बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दें। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन में स्वास्थ्य, शिक्षा तथा अन्य विभागों का भी सहयोग लें।
    बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना से हर पात्र कन्या को लाभान्वित करें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के शत-प्रतिशत प्रकरण ऑनलाइन दर्ज करायें। इनमें आधार कार्ड के नाम तथा बैंक खाते के नाम में अंतर होने से जिन महिलाओं को योजना की राशि नही मिली है। उनकी जानकारी सही करके ऑनलाइन दर्ज करायें। मातृ वंदना योजना जिन विकासखण्डों में लक्ष्य से कम महिलाओं का पंजीयन किया गया है। उनके परियोजना अधिकारी पर कार्यवाही करें। बाल संरक्षण गृह में रहने वाले सभी बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच करायें। बैठक में कलेक्टर ने पोषण आहार के वितरण, शिशुओं के टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं के पंजीयन, महिलाओं में खून की कमी तथा कुपोषण दूर करने के उपायों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. पटेल, प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES