भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर पिता से पुत्रों का कराया मिलन प्रशासन द्वारा शिकायर्ता के घर जाकर की गई कार्यवाही - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 12 जनवरी 2020

भरण पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर पिता से पुत्रों का कराया मिलन प्रशासन द्वारा शिकायर्ता के घर जाकर की गई कार्यवाही

दमोह | 12-जनवरी-2020
 



 

 

 

   
      जिले की तहसील हटा के ग्राम भैसा निवासी तुलसीराम पिता सुखनंदन कुर्मी ने एस.डी.एम. कार्यालय में पुत्र लखनलाल, रमेश, राजेन्द्र द्वारा परेशान करने तथा भरण पोषण नहीं किये जाने पिता की जमीन एवं मकान पर जबरजस्ती कब्जा किये जाने संबंधी आवेदन पत्र दिया, जिस पर एस.डी.एम. राकेश मरकाम द्वारा जांच कार्यवाही की जाकर एस.डी.ओ.पी हटा सरिता उपाध्याय के साथ मौके की जांच की गई।

    जांच के दौरान पिता के रहवासी मकान पर पुत्र लखन एवं जमीन पर पुत्र राजेन्द्र द्वारा कब्जा पाया गया, जिसे दोनो पुत्रों द्वारा गर्मी में कब्जा हटा लेने की बात पर सहमति बनी तथा पिता के नाम की भूमि की देखरेख पिता करेंगे एवं ठेका/बटाई पर दे सकेंगे, पिता का भरण पोषण करने के लिये पुत्र तैयार हुये, पुत्रों के द्वारा भविष्य में परेशान नही करने का संकल्प लिया गया, आपसी सुलह कराई जाकर पिता पुत्र का मिलन कराया गया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES