भटेरा में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए खनिज मंत्री श्री जायसवाल - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 11 जनवरी 2020

भटेरा में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए खनिज मंत्री श्री जायसवाल

बालाघाट | 11-जनवरी-2020
 



 

 

 


   

 

    मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल 11 जनवरी को भटेरा में आयोजित दो दिवसीय संभागीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला का भी आनंद इस मौके आयोजन समिति द्वारा मंत्री प्रदीप जायसवाल सहित मंचासीन अतिथियों का पुष्पमाला एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया, साथ ही फाइनल मुकाबले में पहुची टीमो के खिलाड़ियों से परिचय किया, कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बालाघाट और लालबर्रा के बीच खेला गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष श्री चिंतामन नगपुरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री संभीर सुलाखे, श्री उमेद लिल्हारे, श्री सुखदेव मुनि कुतराहे एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
   

  समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने इस अवसर पर भटेरा में संभाग स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के प्रयास होने चाहिए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। कबड्डी हमारे देश का प्राचीन खेल है और बहुत लोकप्रिय भी है। खेलों में शामिल होने से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। खेलों में हार जीत लगी रहती है और हमें हार को भी खेल भावना के साथ स्वीकार करना चाहिए। अच्छा खिलाड़ी वही होता है जो हारने के बाद भी अगली बार जीतने के लिए पूरे मनोयोग से तैयारी करता है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES