भुआणा उत्सव में जिलावासी ले सकेंगे साहसिक गतिविधियों का आनंद हाट एयर बैलून, एटीबी बाईक, जिप लाइन जैसे एडवेंचर स्पोट्र्स रहेंगे उपलब्ध - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 जनवरी 2020

भुआणा उत्सव में जिलावासी ले सकेंगे साहसिक गतिविधियों का आनंद हाट एयर बैलून, एटीबी बाईक, जिप लाइन जैसे एडवेंचर स्पोट्र्स रहेंगे उपलब्ध

हरदा | 09-जनवरी-2020
 



 

 

 


    आगामी हरदा भुआणा उत्सव में जिलावासी हाट एयर बैलून राइड, जिप लाइन जैसी साहसिक गतिविधियों का आनंद ले पाएँगे। अपर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने बताया कि 13 जनवरी को मकड़ाई में तथा 14 एवं 15 जनवरी को हंडिया में आम लोग इन साहसिक गतिविधियों का आनंद ले पाएँगे। उन्होने बताया कि अधिक से अधिक लोग इन गतिविधियों का लुत्फ उठा सकें, इसीलिए इनके लिये नामिनल दरें भुआणा उत्सव के लिए आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की सहमति से निर्धारित की गई है। हाट एयर बैलून के लिए 300 रूपए, बुल राइडिंग के लिए 50 रूपए, बंजी जंपिंग के लिए 100 रूपए, एटीबी बाईक के लिए 50 रूपए, राक क्लाइंबिंग के लिए 50 रूपए एवं जिप लाइन के लिए 50-100 रूपए की दर निर्धारित की गई है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES