ब्लैक एण्ड व्हाइट मतदाता परिचय पत्र को कलर परिचय पत्र में बदला जायेगा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 14 जनवरी 2020

ब्लैक एण्ड व्हाइट मतदाता परिचय पत्र को कलर परिचय पत्र में बदला जायेगा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कांताराव ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की समीक्षा

श्योपुर | 14-जनवरी-2020
 



 

 

 


    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री वी. एल. कांताराव द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 के कार्यो की समीक्षा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि 18-19 वर्ष के आयु वाले जिले में अभी लगभग 75 हजार 899 नव मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु विशेष प्रयास किये जाये। उन्होंने कहा कि बी.एल.ओ., सुपरवाईजर के माध्यम से फार्म प्राप्त कर उनका शीघ्र डिजिटाईजेशन किया जाये। ईआरओ इस कार्य की बीएलओ-सुपरवाईजरवार समीक्षा करें।
    साथ ही निर्देश दिए गए कि 16 डिजिट के मतदाता परिचय पत्र को 10 डिजिट के परिचय पत्रों में बदलने के लिए अभी भी 38 हजार 560 मतदाता बाकि हैं, यह कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाये। ब्लैक एंड व्हाईट फोटो के स्थान पर कलर फोटो लगाने के लिये 85 हजार 622 मतदाता अभी भी लंबित हैं। सभी ईआरओ मतदान केन्द्रवार समीक्षा करें। जिन बीएलओ के फार्म नहीं आये, उनसे बुलवाकर शीघ्र डिजिटाईजेशन की कार्यवाही करें। जिन बी.एल.ओ. व सुपरवाईजर द्वारा मतदाता सत्यापन कार्य व विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 में अच्छा कार्य किया है, उन्हें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बी.एल.ओ तथा सुपरवाईजर द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में कार्य नहीं किया जा रहा है उनका मानदेय भुगतान न किया जाये या निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने पर ही मानदेय का भुगतान किया जाये।
    उन्होंने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नवीन 18-19 वर्ष के मतदाता तथा 16 डिजिट के मतदाता परिचय पत्र को 10 डिजिट के परिचय पत्रों में बदलने तथा ब्लैक इन व्हाईट फोटो के स्थान पर कलर फोटो परिवर्तित करने का कार्य समयसीमा में पूर्ण हो जाये। नवीन मतदाता के नाम जो 01 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके है, उनके नाम 15 जनवरी 2020 तक जोडे जाये।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES