छात्रावास में निवासरत छात्रों के लिए मोटिवेशन सह स्नेह सम्मेलन आयोजित छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए किया गया प्रेरित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 20 जनवरी 2020

छात्रावास में निवासरत छात्रों के लिए मोटिवेशन सह स्नेह सम्मेलन आयोजित छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए किया गया प्रेरित

रायसेन | 20-जनवरी-2020
 



 

    जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में निवासरत् छात्रों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए रायसेन स्थित बापू आश्रम परिसर में स्नेह सम्मेलन एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्रावासों के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में अपर कलेक्टर एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के निज सचिव श्री जीएस धुर्वे तथा तहसीलदार रायसेन श्री सुशील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। स्नेह सम्मेलन एवं अभिप्रेरणा कार्यक्रम में पूर्व छात्रों, जो छात्रावास में निवास कर वर्तमान में शासकीय सेवा में है, उनके द्वारा वर्तमान में छात्रावास में निवासरत छात्रों के साथ अपने अनुभव साझा किए गए। साथ ही छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के पूरी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सम्मेलन में छात्रावासों में निवासरत् मेद्यावी छात्रों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पंबई जिला पन्ना सुश्री आस्था चड़ार, नायब तहसीलदार बेगमगंज श्री अम्बर पंथी, अधीक्षक सुल्तानपुर श्री प्रभाकर गायकवाड, श्री राकेश गोयल, श्री प्रताप सिंह राठोरिया, श्री मुकेश मालवीय, श्री प्रेम सिंह जाटव तथा श्री सकन सिंह मालवीय सहित अनेक पूर्व छात्र उपस्थित थे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES