छूटे हुए किसान कों पिंक -1 फार्म 31 जनवरी 2020 तक भरकर प्रस्तुत करना होगा: कलेक्टर श्री कार्तिकेयन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई विभागीय योजनाओं और निर्माण कार्यों की समीक्षा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

छूटे हुए किसान कों पिंक -1 फार्म 31 जनवरी 2020 तक भरकर प्रस्तुत करना होगा: कलेक्टर श्री कार्तिकेयन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई विभागीय योजनाओं और निर्माण कार्यों की समीक्षा

डिंडोरी | 16-जनवरी-2020
 



 

     कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत प्रथम चरण में छूटे हुए किसानो के पिंक-1 फार्म 31 जुलाई 2020 तक मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत में भरकर प्रस्तुत करना होगा। जिससे प्रस्तुत पिंक फार्म के आधार पर कार्यवाही करते हुए किसानों के फसल ऋण माफ करने की कार्यवाही की जा सके। सहायक संचालक कृषि ने बताया कि ’’जय किसान फसल ऋण माफी योजना’’ के अंतर्गत 31 मार्च 2018 की स्थिति में फसल ऋण बकाया होने पर किसान ’’जय किसान फसल ऋण माफी’’ योजनांतर्गत पात्रता रखता है, यदि उसके द्वारा फार्म नहीं भरे गए हैं तो उसे पिंक फार्म-1 भरकर प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं एवं जिले के निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री एम.एल. वर्मा, जिला परियोजना अधिकारी मनरेगा श्री ऋषिराज चाडार, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, सहायक संचालक कृषि विभाग सहित जनपद पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री व उपयंत्री मौजूद थे।

गौशाला निर्माण के लिए समय निर्धारित की गई:-  

    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जिले के तालाबों एवं जलाशयों की समीक्षा की। मत्स्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 719 ग्रामीण तालाब हैं। जिसमें 272 तालाबों के लिए पट्टा वितरण का कार्य किया गया है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि मत्स्य पालन से ग्रामीण लोगो को रोजगार उपलब्ध होता है। जिले के तालाबों में मत्स्य पालन करने से रोजगार बढेगा। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के सभी तालाबों एवं जलाशयों के लिए पट्टा वितरण की कार्यवाही करें। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने जिले में निर्माण किए जा रहे गौशालाओं की समीक्षा की। कार्यपालन यंत्री आरईएस ने बताया कि गौशालाओं का निर्माण फरवरी माह तक पूर्ण करा लिया जायेगा। इसके लिए सभी जनपदों के सहायक यंत्रियों के लिए समय-सीमा निर्धारित कर दी गई है। गौशाला के समीप चारागाह का भी निर्माण किया जा रहा है। जिससे गौशाला के पशुओं को हमेशा चारा उपलब्ध हो सके। सहायक यंत्री ने बताया कि ग्राम घानामार, कारोपानी, मोहतरा, मुकुटपुर, किसलपुरी, केंजेहरा और डोकरघाट में गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। 30 जनवरी तक तीन, 15 फरवरी तक एक, 20 फरवरी तक दो एवं 28 फरवरी तक एक गौशाला का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।

जल संरक्षण के कार्यों की हुई समीक्षा:-

    कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने इसके बाद मनरेगा के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी सहायक यंत्री और उपयंत्रियों को जलसंरक्षण के कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करना होगा। सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों ने बताया कि मनरेगा के कार्यों में कपिल धारा कूप निर्माण, तालाब निर्माण, टैंक निर्माण का कार्य तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा। स्टॉप डेम निर्माण तालाबों का जीर्णोधार, चेकडेम निर्माण का कार्य दो महीनें में पूरा कर लिया जायेगा। गेवियन स्ट्रक्चर, बोल्डर चैक डेम, नाला विस्तारीकरण, कंटूर ट्रंच, गली प्लग का कार्य एक माह में पूरा कर लिया जायेगा। खेत तालाब निर्माण 45 दिवस, मेढ बंधान 25 दिवस तथा रिचार्ज पिट का निर्माण 15 दिवस में पूर्ण कर लिया जायेगा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने कहा कि सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों को सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करें। उक्त कार्यों में लापरवाही बरतने पर सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियों पर कडी कार्यवाही की जायेगी।   



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES