दायित्व निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर पात्रता पर्ची सत्यापन, जय किसान ऋण माफी एवं वनाधिकार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें-कलेक्टर - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 जनवरी 2020

दायित्व निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी-कलेक्टर पात्रता पर्ची सत्यापन, जय किसान ऋण माफी एवं वनाधिकार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें-कलेक्टर

पन्ना | 06-जनवरी-2020
 



 

 

 




    कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। सभी जिला प्रमुख अपने-अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के पत्रों, पात्रता पर्ची का सत्यापन, जय किसान ऋण माफी योजना के प्रकरणों एवं वनाधिकार के प्रकरणों पर दो दिवस के अन्दर कार्यवाही पूर्ण करें।
    उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन, जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार, समयसीमा के पत्रों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के अन्दर सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने पात्रता पर्ची सत्यापन एवं वनाधिकार पट्टों से संबंधित प्रकरणों को ऑनलाईन साफ्टवेयर में दो दिवस के अन्दर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। पात्रता पर्ची सत्यापन के लिए गठित दल के नोडल अधिकारी के अलावा दल के अन्य सदस्य के मोबाइल पर एप डाउनलोड कर पात्रता पर्ची सत्यापन की कार्यवाही की जाए। इन दलों में पंचायत सचिव, पटवारी के अलावा आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी रखा गया है। दल के नोडल अधिकारी के पास एक से अधिक ग्राम पंचायत हैं तो दल के अन्य सदस्य के मोबाइल के माध्यम से पात्रता पर्ची के सत्यापन की कार्यवाही सम्पादित कराई जाए। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार, जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाईन के आवेदनों का निराकरण इस सप्ताह अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। आगामी बैठक तक अधिक से अधिक आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करते हुए ऑनलाईन दर्ज करा दिया जाए।
    उन्होंने किसानों से संबंधित योजनाओं में जय किसान ऋण माफी योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उपार्जन आदि पर चर्चा करने के उपरांत निर्देश दिए कि ऋण माफी योजना के शत प्रतिशत पात्र किसानोें के आवेदनों का निराकरण बैंकों के माध्यम से कराकर प्रकरण तैयार कर प्रेषित करें। उपार्जन के संबंध में निर्देश दिए कि किसानों से फसल उपार्जन में किसी तरह की कठिनाई होने पर निराकरण तुरंत किया जाए। किसी भी किसान को उपार्जन केन्द्र पर 24 घण्टे से अधिक रूकना न पडे। उपार्जित की गयी धान को समय पर परिवहन कर भण्डारित किया जाए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समस्त आवेदनों को समय पर निराकृत करने के निर्देश दिए। यदि कोई भी आवेदन समयसीमा को पार कर जाता है तो संबंधित से अर्थदण्ड की वसूली की जाए। उन्होंने ई-निरीक्षण के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि अब सभी अधिकारियों ने ई-निरीक्षण एप को मोबाइल पर डाउनलोड कर लॉगिन कर लिया होगा। निरीक्षण प्रारंभ कर प्रतिवेदन प्रेषित करें।
    उन्होंने आगामी आने वाले समय में इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत विशेष टीकाकरण अभियान एवं फाइलेरिया प्रतिरोधक दवा के लिए कार्यक्रम चलाया जाना है। इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी अपना अपना योगदान दें। जिससे जिले में दोनों कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पादित किया जा सके। सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री बालागुरू के., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री शेर सिंह मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चतुर्वेदी के साथ सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES